मोबाइल पर रील देख रही थी 10 साल की बेटी, मां ने टोका तो लगा ली फांसी

85 0

राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक 10 साल की बच्ची ने फांसी लगा ली है. घटना गुरुवार देर रात की है. इस बच्ची की मां उसे खाना खाने के लिए बुला रही थी, जबकि बच्ची मोबाइल पर रील देखने में बिजी थी. इसी बात को लेकर उसकी मां ने थोड़ी डांट लगा दी. इतनी सी बात पर नाराज होकर इस बच्ची ने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. घटना मुरादनगर के हुसैनपुर गांव का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना के संबंध में पुलिस ने बच्ची की मां शबाना और पिता नफीस के अलावा अन्य परिजनों से पूछताछ की है. इसमें परिजनों ने बताया कि बच्ची काफी देर से मोबाइल देख रही थी. जबकि उसकी मां उसे खाना खाने के लिए कई बार आवाज लगा चुकी थी. इसके बाद भी जब बच्ची ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो उसकी मां ने थोड़ा तेज आवाज में उसे डांट दिया. यही नहीं, मोबाइल भी छीन लिया. लेकिन बच्ची को मां का यह व्यवहार नागवार लगा और वहां से उठकर कमरे में चली गई, जहां उसने पंखे में फंदा लगाकर फांसी पर लटक गई.

इधर, कमरे से वह बाहर नहीं आई तो उसकी मां ने जाकर देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. आनन फानन में उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शबाना ने बताया कि उनकी बेटी सानिया पांचवीं में पढ़ाई कर रही थी. आम तौर पर वह बहुत शांत रहती थी, लेकिन पता नहीं क्या हुआ था कि गुरुवार की रात उसे मां की डांट नागवार लगी और उसने फांसी लगाकर जान दे दी.

पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी. उधर, मनोचिकित्सकों ने इस घटना को मोबाइल सिंड्रोम बताया है. कहा कि बच्चों में मोबाइल की लत लगातार बढ़ रही है. यह लत ड्रग्स की लत से भी ज्यादा खतरनाक है. वहीं उन्हें मोबाइल चलाने से मना करने पर बच्चे आक्रोशित हो जाते हैं. ऐसे में उनके साथ सख्ती बरतने के बजाय काउंसलर की मदद लेना चाहिए.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तेजस्वी यादव को CBI का दूसरी बार समन, पर पत्नी के खराब स्वास्थ्य की वजह से नहीं हुए पेश

Posted by - March 11, 2023 0
बिहार में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के करीब 15 स्थानों पर छापे मारने…

तमिलनाडु के एक घर में फ्रिज में भीषण विस्फोट, तीन भाई-बहनों की मौत, दो अन्य की हालत गंभीर

Posted by - November 4, 2022 0
हर घर में यूज होने वाला फ्रिज जानलेवा भी हो सकता है। अब तक आपने बम ब्लास्ट, गैस सिलेंडर ब्लास्ट,…

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान, 16 और 27 फरवरी को वोटिंग, 2 मार्च को रिजल्ट

Posted by - January 18, 2023 0
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने बुधवार 18 जनवरी को मेघालय, त्रिपुरा और…

पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ मजबूती से संघर्ष करने की भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने बनाई रणनीति

Posted by - July 18, 2022 0
नई दिल्ली-भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक श्री ए के बिंदुसार ने उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों में हो…

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में विस्फोट, एक की मौत-13 घायल, जांच में जुटी पुलिस

Posted by - March 9, 2022 0
जम्मू कश्मीर के उधमपुर  के सलाथिया चौक में संदिग्ध ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट के बाद से स्थानीय लोगों के बीच…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *