आगजनी चोरी के मामले में 135 गिरफ्तार, उपद्रवियों के 12 बंकर तबाह, मणिपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

124 0

मणिपुर में 3 मई से भड़की हिंसा को 2 महीने होने वाले हैं लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. कई इलाकों से अभी भी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में एक मंत्री के गोदाम में आग लगा दी गई थी जबकि कुछ इलाकों में 2-3 दिनों तक गोलीबारी होती रही. इस बीच सुरक्षाबल उपद्रवियों पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश करते नजर आ रही हैं.

इसी कोशिश के तहत रविवार को सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में उपद्रवियों के 12 बंकरों को नष्ट कर दिया है. उपद्रवियों ने ये बंकर हिंसा प्रभावित इलाकों में बनाए थे. मणिपुर पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए बताया कि राज्य पुलिस और सेंट्रल फोर्स ने मिलकर तमेनलॉन्ग, पूर्वी इंफाल, बिश्नुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में एक सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान 12 बंकरों को नष्ट कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान साहूमफाई गांव के धान के खेत में तीन 51 मिमी मोर्टार गोले और तीन 84 मिमी मोर्टार गोले पाए गए हैं. इसके अलावा कांगवई और एस कोटलियान गांवों के बीच एक धान के खेत में एक आईईडी भी पाया गया है.

चोरी, आगजनी के मामले में 135 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक कर्फ्यू का उल्लघंन करने, चोरी और आगजनी के मामलों में 135 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद से अभी तक 1100 हथियार, 13702 गोला बारूद, 250 अलग-अलग तरह के बम बरामद किए गए हैं. अब तक कुल 1100 हथियार, 13702 गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के 250 बम बरामद किए गए हैं. फिलहाल कई इलाकों फ्लैग मार्च और सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन कुछ जगहों पर हालाता नियंत्रण में है. कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं हुई हैं लेकिन ज्यादातर जिलों में स्थिति सामान्य है.

आम लोगों से सहयोग की अपील

राज्य में शांति बहाली के लिए पुलिस ने आम लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि मणिपुर को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है. ऐसे में किसी भी खबर को पहले सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 9233522822 पर कॉल करके वेरिफाइ करें. इसके साथ कोई हथियार गोला बारूद पाए जाने पर तुरंत पुलिस को वापस करें.

अमित शाह ने की थी अहम बैठक

वहीं मणिपुर हिंसा पर अमित शाह ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. ये बैठक 3 घंटे चली थी जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई. बैठक में मणिपुर के सीएम एन बीरने सिंह के इस्तीफे की मांग भी उठाई गई और राज्य में ऑल पार्टी डेलिगेशन भेजने के लिए कहा. बैठक में 18 राजनीतिक दल शामिल हुए थे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अमेरिका में PM मोदी, गौतम अडानी और और आंध्र CM जगन मोहन रेड्डी पर केस, समन जारी

Posted by - September 1, 2022 0
भारतीय मूल के एक अमेरिकी डॉक्टर ने अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और…

PM के लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं’, राहुल गांधी बोले- इनकी राजनीति ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की

Posted by - August 9, 2023 0
बुधवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने…

आंध्र प्रदेश सरकार का फैसला, हिंदू धर्म की रक्षा के लिए 3000 मंदिरों का कराएगी निर्माण

Posted by - March 1, 2023 0
आंध्र प्रदेश के हर गांव में एक मंदिर सुनिश्चित करने का प्रयास करते हुए सरकार ने कहा है कि राज्य…

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, स्पीकर बोले- चर्चा के बाद करूंगा तारीख का ऐलान

Posted by - July 26, 2023 0
मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर संसद में जारी गतिरोध के बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA)…

महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में कालीचरण गिरफ्तार, शिवराज सिंह के मंत्री ने जताई नाराजगी

Posted by - December 30, 2021 0
छत्तीसगढ़ के रायपुर में रावणभाठा मैदान में आयोजित धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्‍द कहने वाले कालीचरण महाराज…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *