केरल में एक दिन में सामने आए 46 हजार नए मामले, अब लगेगा कम्प्लीट लॉकडाउन

317 0

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने पहले से सरकार व जनता की चिंता को बढ़ा दिया है, परंतु केरल के हालात बेहाल हैं। केरल में सक्रिय कोविड -19 मामलों में 1 जनवरी से अबतक 10 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 9,720 मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं, संक्रमण दर में में 19 गुणा बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज राज्य में एक दिन 43 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं, संक्रमण दर राज्य में सबसे अधिक 40 फीसदी पहुँच गया है। ऐसे में राज्य सरकार ने राज्य में आने वाले दो रविवार को कम्प्लीट लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। केवल आवश्यक वस्तुओं की ही खरीदारी और दुकानदारी की अनुमति दी जाएगी।

23 और 30 जनवरी को रहेगा कम्प्लीट लॉकडाउन

केरल सरकार राज्य में आने वाले दो रविवार 23 जनवरी और 30 जनवरी को पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने का निर्णय ले चुकी है। इस निर्णय का कारण राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकना है।

केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान मॉल, थिएटर, स्कूल-कॉलेज, मार्केट, धार्मिक संस्थान सभी बंद रहेंगे। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय भी लिया गया है, परंतु ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी।

ओमीक्रॉन का कहर

केरल में ओमिक्रॉन के 62 नए मामले दर्ज किये गए हैं जिसके बाद राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 707 पहुंच गया है। राज्य में ऑक्‍सीजन बेड की मांग और ICU केसों में वृद्धि देखने को मिली है। वहीं, ओमीक्रॉन का प्रभाव बुजुर्गों पर अधिक देखने को मिल रहा है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि पिछले 24 घंटों में ऑक्‍सीजन बेड की मांग में 20 प्रतिशत और ICU बेड की मांग में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।ओमीक्रॉन के संक्रमण को देखते हुए 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मांओं के लिए वर्क फ्रॉम होम को अनिवार्य कर दिया है।

क्यों डरा रहे मामले?

दरअसल, केरल ने 1 जनवरी को 2,435 नए मामले दर्ज किये थे जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 18,904 हो गए थे। पिछले 24 घंटों में राज्य में 43 हजार से नए मामले दर्ज किये हैं जिससे सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1.99 लाख हो गई है।

20 जनवरी को दैनिक मामलों में लगभग 19 गुना वृद्धि हुई है और 46,387 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए हैं जबकि संक्रमण दर 40.2% तक बढ़ गया है।

केरल में 2020 में महामारी फैलने के बाद से अबतक का ये सबसे अधिक मामला सामने आया है। राज्य में 12 मई 2021 को सबसे अधिक 43,529 नए मामले जब दर्ज किये गए थे तब राज्य में संक्रमण अपने चरम पर था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अभी भी नाजुक, सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा पूरा देश

Posted by - December 11, 2021 0
हेलिकॉप्टर क्रैश के इकलौते सर्वाइवर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अभी नाजुक है, लेकिन स्थिर बनी हुई है. ये…

Land For Jobs Scam : पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए तेजस्वी यादव, एक नया केस दर्ज

Posted by - April 11, 2023 0
रेलवे नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को…

प्रधानमंत्री ने लॉन्‍च किया मिशन LiFE, जुड़ेंगे 1 करोड़ लोग; जानिए लाभ और फीचर्स

Posted by - October 20, 2022 0
नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं, इस दौरान पीएम मोदी ने केवडिया में वैश्विक अभियान मिशन लाइफ की शुरुआत की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *