तीन घंटे की पूछताछ के बाद रिहा हुए AAP नेता गोपाल इटालिया, केजरीवाल बोले- गुजरातियों के दबाव में झुकी सरकार

245 0

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रेसिडेंट गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने तीन घंटे की पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है। उन्हें पीएम मोदी और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। गोपाल इटालिया से तीन घंटे तक पूछताछ की गई। जिसके बाद उन्हें ओखला इंडस्ट्रियल एरिया थाने से रिहा किया गया।

गोपाल इटालिया की रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते इन्हें गोपाल इटालिया को छोड़ना पड़ा। गुजरात के लोगों की जीत हुई। बता दें कि आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने तब हिरासत में लिया था, जब वो राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।

पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी हैः केजरीवाल

इधर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोपाल इटालिया से पूछताछ को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोपाल इटालिया के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा था कि पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है? इधर गोपाल इटालिया ने एनसीडब्ल्यू की नोटिस के संबंध में लिखा था कि महिला आयोग की चीफ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है।

मुझे धमका रहे, मैं तुम्हारी जेलों ने नहीं डरताः गोपाल

गोपाल इटालिया ने अपने ट्वीट में बीजेपी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है? बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुझे धमका रहे है।

प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्द के प्रयोग का आरोप

मालूम हो कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक नोटिस में आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को 13 अक्टूबर को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है। इटालिया के यह नोटिस उनके पुराने वीडियो क्लिप के सिलसिले में जारी किया गया था, जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने ट्विटर पर गोपाल इटालिया का पुराना वीडियो क्लिप साझा किय़ा था। जिसके बाद आयोग ने इसपर संज्ञान लिया।

महिलाओं को लेकर क्या कहा था गोपाल इटालिया ने

महिला आयोग ने नोटिस में कहा, इटालिया द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा महिला विरोधी, बेहद शर्मनाक, निंदनीय और शोभनीय है। गोपाल इटालिया एक वीडियो में यह कह रहे हैं कि मेरी माता-बहनों से भी रिक्वेस्ट है कि कथाओं और मंदिरों में आपको कुछ मिलेगा नहीं मिलेगा वो शोषण के घर हैं। अगर आपको आपका अधिकार चाहिए, इस देश पर आपको शासन करना हो, समान हक चाहिए। तो कथाओं में नाचने की बजाए मेरी माताओं, बहनों ये पढ़ो।

सांबित पात्रा ने भी गोपाल इटालिया के बयान पर उठाए थे सवाल

इधर गोपाल इटालिया के वीडियो क्लिप पर भाजपा नेता सांबित पात्रा ने कहा था कि जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया है। उससे यह पता चलता है कि आम आदमी पार्टी की मंशा कैसी है। संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके नेता वो लोग हैं जिन्होंने कहा था कि वो हिन्दुस्तान के चरित्र को बदलने आए हैं। लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए प्रधानमंत्री को एक नहीं बल्कि कई बार नीच कहा जाए तो यह गलत है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई कमेटी

Posted by - September 1, 2023 0
केंद्र की मोदी सरकार ने वन नेशन, वन इलेक्शन की दिशा में अहम कदम आगे बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार…

आर्यन खान ड्रग केस के प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाया था रिश्वत मांगने का आरोप

Posted by - April 2, 2022 0
आर्यन खान ड्रग मामले में बड़ी खबर सामने आई है। एनसीबी (NCB) के प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल का निधन हो…

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी को मिली पहली महिला कुलपति, प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी संभालेंगी जिम्मेदारी

Posted by - February 7, 2022 0
JNU New Vice Chancellor: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित को…

नोएडा में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की पत्नी के साथ धोखाधड़ी, फ्लैट बेचा और नहीं दिए ढाई करोड़ रुपये

Posted by - June 26, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू की पत्नी रूपा काटजू के साथ  फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *