अखिलेश यादव ने किए बड़े वादे, बोले- 10 रुपये में मिलेगा भरपूर खाना, सांड के हमले से मौत तो पांच लाख रुपये

386 0

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सपा प्रमुख ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया कि अगर सपा-आरएलडी की सरकार सत्ता में आती है तो 10 रुपये में भरपेट खाना खिलाया जाएगा। इसके साथ ही अगर किसी की मौत सांड के हमले से हो गई तो उसे पांच लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा।

गाजियाबाद में सपा-आरएलडी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते अखिलेश ने ये बातें कहीं। इस दौरान सपा प्रमुख ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- “सपा सरकार बनने पर समाजवादी कैंटीन, समाजवादी किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे। जहां गरीब श्रमिकों, राहगीरों, बेघरों को सस्ती दरों पर राशन और अन्य वस्तुएं मिल सकेंगी। इस कैंटीन में 10 रुपये में थाली मिलेगी”।

आगे सपा प्रमुख ने रोजगार को लेकर भी बड़े वादे किए। उन्होंने कहा- “मनरेगा की तरह अर्बन इम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट को भी लागू करने का काम करेंगे। जिससे बहुत सारे नौजवान जो शहर में आते हैं, उन्हें रोजगार और नौकरी दिला सकें”।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में बाजेपी गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर से लेकर पूर्वांचल के गाजीपुर तक में साफ हो जाएगी। सपा-रालोद गठबंधन विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहा है।

जयंत चौधरी के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी की तरफ से किए जा रहे हमले पर भी अखिलेश ने जोरदार पलटवार किया। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है इस बात की, कि हम और जयंत चौधरी, दोनों मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा- “अगर कोई निगेटिव पॉलिटिक्स कर रहा है तो बीजेपी कर रही है। हम दोनों लोग नकारात्मक पॉलिटिक्स खत्म करना चाहते है… हम सब एक हैं और गंगा-जमुनी तहजीब को आगे ले जा कर खुशहाली का रास्ता तय करना चाहते हैं। सपा सरकार बनते पर 15 दिनों में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान हो जाएगा”।

बता दें कि पश्चिमी यूपी में बीजेपी किसान आंदोलन और सत्ता विरोधी लहर के कारण परेशान दिख रही है। यही कारण है कि खुद गृहमंत्री अमित शाह जाटलैंड में भाजपा की कमान संभाले हुए हैं। उन्होंने जयंत चौधरी को भी अपने साथ आने के लिए पिछले दिनों न्योता दिया था। जिसपर आरएलडी प्रमुख ने टका सा जवाब दे दिया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गुजरात चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड का दांव चल सकती है बीजेपी, उत्तराखंड की तर्ज पर कमेटी बनाने की तैयारी

Posted by - October 29, 2022 0
गुजरात सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू कर सकती है। इसे लागू करने के सभी पहलुओं…

दिल्ली में स्कुल खोलने पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार- पर्यावरण मंत्री ने दिए बंद करने के आदेश

Posted by - December 2, 2021 0
दिल्ली में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश सरकार ने गुरुवार को राज्य में सभी…

पुतिन ने 2 जगहों पर किया सीजफायर का ऐलान, युद्धग्रस्त इलाके से निकल सकेंगे भारतीय

Posted by - March 5, 2022 0
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज 10वां दिन है।  रूस सेना  लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में हमले…

रेप के आरोप में यूपी में बीजेपी विधायक पर केस, कांग्रेस ने केंद्र को ल‍िया न‍िशाने पर

Posted by - September 22, 2022 0
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक भाजपा विधायक और उनके बेटे के खिलाफ एक महिला ने रेप और मारपीट का…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *