Maharashtra में हटाई गईं कोरोना की सभी पाबंदियां, मास्क लगाना भी इच्छा पर निर्भर

210 0

महाराष्ट्र सरकार ने मास्क को छोड़कर सभी कोरोना नियमों को हटा दिया है. (फाइल फोटो)महाराष्ट्र (Maharashtra) में कम होते कोरोना संक्रमण (Corona Virus)  बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कोरोना के सभी नियमों को हटा दिया है. राज्य कैबिनेट में एकमत से कोरोना नियमों को हटाने का फैसला लिया गया है. अब मास्क (Face Mask) लगाना भी जरूरी नहीं होगा. लोग अपनी इच्छा से मास्क लगा सकेंगे. सरकार का यह फैसला 1 अप्रैल से प्रभावी होगा. महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है.

राज्य में धारा 144 को हटा दिया गया है.
राज्य सरकार के इस फैसले की जानकारी एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा कि धारा 144 हटाए जाने के बाद गुढी पाडवा उत्सव, रमजान और बाबासाहेब शोभा यात्रा जोरदार तरीके से मनाए. बता दें कि देश के दूसरे राज्यों की तरह अब महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं. राज्य में संक्रमण के मामलों पर काफी मद तक काबू पा लिया गया है. यही वजह है कि सरकार सभी कोरोना नियमों को हटाने पर विचार कर रही थी. अब सरकार ने धारा 144 हटा दी है. खास बात ये है कि राज्य में अब मास्क लगाना भी वैकल्पिक हो गया है.

सभी कोरोना प्रतिबंधों से मिली छूट
महाराष्ट्र सरकार ने 1 अप्रैल से राज्य में सभी कोरोना प्रतिबंध हटा दिए है. सार्वजनिक जगहों पर मास्क का उपयोग अनिवार्य नहीं है. यह अब वैकल्पिक होगा. सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़ने के बाद आपदा प्रबंधन से जुड़े नियम लागू किए गए थे. अब संक्रणम काबू में होने के बाद सरकार को कोरोना प्रतिबंधों की कोई जरूरत महसूस नहीं हो रही है. यही वजह है कि सभी प्रतिबंधों से लोगों को छूट दे दी गई है. पहले ही काफी हद तक प्रतिबंध हटाए जा चुके थे. स्कूल, थिएटर्स, मॉल्स, रेस्टोरेंट्स, पार्क, ऑफिस खोल दिए गए थे. वहीं रोजमर्रे का कामकाज भी पटरी पर आना शुरू हो गया है.

अब मास्क लगाना भी वैकल्पिक
फिलहाल जो भी प्रतिबंध लागू थे, उन्हें भी हटा दिया गया है. अब लोग पहले की तरह जिंदगी जी सकेंगे. हालांकि पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि, ‘अन्य देशों में चौथी लहर आने की वजह से मास्क हटाने की बात फिलहाल हम अभी नहीं कर सकते. इसलिए कोरोना टास्क फोर्स की बैठक के बाद प्रतिबंध हटाने से जुड़े फैसले किए जाएंगे, लेकिन फिलहाल मास्क मुक्ति का विचार नहीं है.

मास्क लगाना जनता के हित में ही है.’ राजेश टोपे के बयान से कयास लगाए जा रहे थे कि मास्क से राहत नहीं दी जाएगी. लेकिन सरकार ने सभी के चौंकाते हुए मास्क से भी छूट दे दी है. बता दें कि महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सिर्फ 1 मरीज की जान गई है. राहत भरी बात ये हैल कि एक दिन में 219 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 902 सक्रिय केस है

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से CM चन्नी ने की मुलाकात, हादसे में एक की मौत, जांच के लिए पहुंच रही NIA-NSG

Posted by - December 23, 2021 0
पंजाब के लुधियाना के जिला कोर्ट (Ludhiana Court) परिसर में गुरुवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत…

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे : पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण, सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, कहा उज्ज्वल भविष्य का बनेगा आधार

Posted by - November 16, 2021 0
लखनऊ/सुल्तानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) का लोकार्पण करेंगे। उद्घाटन के दौरान…

विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, CM नीतीश कुमार ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Posted by - November 30, 2021 0
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए विधायकों द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में शपथ लेने के…

पश्चिम बंगाल- एक हफ्ते में दूसरी बार बीजेपी नेता अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम धमाका, दहशत का माहौल

Posted by - September 14, 2021 0
पश्चिम बंगाल :  उत्तर 24 पगरना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीजेपी ( BJP ) सांसद अर्जुन सिंह…

वर्क फ्रॉम होम के पक्ष में नहीं केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट में बताया दूसरा तरीका

Posted by - November 17, 2021 0
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *