सेना का चॉपर क्रैश, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद को देंगे जानकारी

439 0

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जाने वाला वायु सेना का एमआई हेलिकॉप्टर बुधवार को कुन्नूर में दुर्घटना का शिकार हो गया है। यह भीषणा हादसा सुलूर और कोयंबटूर के बीच हुआ है। घटनास्थल से चार शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि तीन लोगों को वहां से निकाला गया है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से सुलूर जाने वाले हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जलते हुए हेलिकॉप्टर से लोगों को निकाला।

बताया जा रहा है कि जहां यह दुर्घटना हुई वहां पर घना जंगल है जिसकी वहज से दमकल की गाड़ियों को वहां पहुंचने में थोड़ा वक्त लगा। ऑल इंडिया रेडियो के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस घटना की जानकारी संसद के दोनों सदमों लोकसभा और राज्यसभा को देंगे। वहीं, इस हादसे को लेकर दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। घटनास्थल से जो तस्वीरें आई हैं वो काफी भीषण है। बताया जा रहा है कि 12 बजकर 20 मिनट यह हादसा हुआ।

राजनाथ सिंह संसद पहुंचे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंच गए हैं। वह हेलिकॉप्टर क्रैश के बारे में संसद को जानकारी देंगे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन भी कुन्नूर के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सीडीएस रावत का भी इलाज चल रहा है। यह काफी भीषण हादसा माना जा रहा है।

वेलिंग्टन में इलाज चल रहा है
हादसे में घायल लोगों का इलाज वेलिंग्टन अस्पताल में किया जा रहा है। पीटीआई की कहना है कि चार लोगों के शव मिले हैं जबकि तीन लोगों को वहां से निकाला गया है। अभी सरकार की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। समझा जाता है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और बाकी सभी सवार लोगों के सुरक्षित होने की कामना की।

रक्षा मंत्री ने पीएम को हादसे की जानकारी दी
बताया जा रहा है कि क्रैश हेलिकॉप्टर कुछ ही समय बाद लैंड करने वाला था। दुर्घटनाग्रस्त साइट पर सेना के बड़े अधिकारी भी पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेलिकॉप्टर से बचाए गए कुछ लोग बुरी तरह झुलसे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। राजनाथ सिंह दुर्घटनाग्रस्त इलाके का दौरा भी कर सकते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लालू का बीजेपी पर हमला- BJP दंगाई पार्टी लेकिन ना झुका ना झुकेगा लालू, चौंकन्ना रहना है

Posted by - September 21, 2022 0
लालू प्रसाद यादव ने एकबार फिर बीजेपी पर अपने अंदाज में हमला बोला है. लालू यादव ने बीजेपी को दंगाई…

राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक बयान देने वाले TMC नेता पर बोली ममता – ‘सबसे होती हैं गलतियां

Posted by - November 14, 2022 0
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में बीते शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता व ममता…

बीरभूम हिंसा में लापरवाही बरतने पर रामपुरहाट इंस्पेक्टर सस्पेंड, अब NHRC की टीम करेगी जांच

Posted by - March 24, 2022 0
पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum) जिले में TMC नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में दो बच्चों और तीन…

Pakistan में आत्मघाती बम विस्फोटः मस्जिद में सबसे आगे बैठे हमलावर ने खुद को उड़ाया, 28 की मौत और 150 जख्मी

Posted by - January 30, 2023 0
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित पेशावर में सोमवार (30 जनवरी, 2023) को पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती बम…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *