जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना का चॉपर क्रैश, दो पायलट की मौत

291 0

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार (21 सितंबर, 2021) को भारतीय सेना का एक चॉपर एक घने जंगल में दुर्घटना का शिकार हो गया। क्रैश होने के बाद इसमें सवार दोनों पायलट घायल हो गए, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जम्मू के एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया था, ‘‘आज पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’’ प्रवक्ता के मुताबिक, इस क्रैश में दो पायलट घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने आगे कहा कि बताया जा रहा है कि यह घटना पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट के बीच हुई। यह हेलीकॉप्टर सेना की एविएशन (विमानन) कोर का है। उत्तरी कमान के एक रक्षा प्रवक्ता ने इस दुर्घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है और सेना इस बारे में बयान जारी करेगी।

सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि शिवगढ़ धार में मौसम गड़बड़ होने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसी बीच, कश्मीर पुलिस के बयान के अनुसार, “सबसे पहले स्थानीय लोगों ने पटनीटॉप इलाके में एक चॉपर को नीचे गिरते देखा था। हम लोग इसके बाद उस जगह पर पहुंचे थे।”

पीआरओ डिफेंस जम्मू ने बताया कि क्रैश में घायल हुए दोनों पायलटों की मौत हो गई। भारतीय सेना में नॉर्दर्न कमांड की ओर से कहा गया, “जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी और सभी रैंक बहादुर मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत को सलाम करते हैं, जिन्होंने 21 सितंबर को पटनीटॉप में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने की आत्महत्या, घर में फांसी लगाकर दी जान

Posted by - November 23, 2022 0
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया…

ऑल पार्टी मीटिंग में बड़ा फैसला- 12 घंटे बजट पर और 12 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर होगी चर्चा

Posted by - January 31, 2022 0
लोकसभा की बिजनेस एडवायजरी समिति ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए…

अतीक और अशरफ अहमद की मदद करने पर एक्शन, बरेली-बांदा और नैनी जेल के अधीक्षक सस्पेंड

Posted by - April 4, 2023 0
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बरेली, बांदा और नैनी जेल के जेल अधीक्षकों को निलंबित कर दिया है. बरेली…

उपहार सिनेमा अग्निकांड में अंसल बंधुओं समेत 7 को सजा, कोर्ट ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

Posted by - November 8, 2021 0
नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के उपहार सिनेमा हॉल में 1997 में हुए अग्निकांड में दिल्‍ली की अदालत ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *