15000 यात्रियों को सेना ने सुरक्षित निकाला, 40 अब भी लापता, 16 की मौत; जानें क्यों हुआ हादसा

219 0

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार(8 जुलाई) की शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। गुफा के पास आए भारी सैलाब में कई श्रद्धालु बह गए। इस हादसे में अब तक 16 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बता दें कि लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। गौरतलब है कि सेना ने अबतक 15 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है। वहीं NDRF के डीजी अतुल करवाल ने बताया, “इस हादसे में 16 लोगों के मृत्यु की खबर है और 40 के आसपास लोग लापता हैं। रात साढ़े 4 बजे तक रेस्क्यू का काम चला फिर बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया। अब वापस शनिवार की सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।”

15 हजार लोग सुरक्षित जगह पहुंचाए गये: ITBP अधिकारी विवेक कुमार पांडे ने जानकारी दी, “स्थानीय प्रशासन से हमें सूचना मिली है कि करीब 30-40 लोग अभी गुमशुदा हो सकते हैं। ITBP, भारतीय सेना, NDRF, SDRF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। गुफा वाले इलाके से हमें कई गुमशुदा लोग मिल सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “यात्रा फिलहाल के लिए रोक दी गई है। लोगों को हम सलाह दे रहे हैं कि वह ऊपर न जाए। सभी यात्री सुरक्षित हैं और चिंता की बात नहीं है। दोपहर बाद काफी हद तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है और अगर प्रशासन निर्णय लेगा तो यात्रा फिर से शुरू कर सकते हैं।”

क्या रही वजह: मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर के पास हादसे में हुई मौतों और विनाश अत्यधिक स्थानीय बारिश के चलते हुआ है। बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को शाम साढ़े चार बजे से शाम साढ़े छह बजे के बीच गुफा के आसपास के इलाकों में 31 मिमी बारिश दर्ज की गई। बता दें कि बादल फटने की वजह से मंदिर के पास लगे तंबू और सामुदायिक रसोई कीचड़ और चट्टानों के साथ बह गईं।

श्रीनगर में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, “यह केवल पवित्र गुफा के ऊपर एक स्थित अत्यधिक घना बादल था। इसलिए ऐसा हुआ। क्योंकि इस साल की शुरुआत में भी ऐसी बारिश हुई थी लेकिन कोई बाढ़ नहीं आई थी।”

आईएमडी के एक वैज्ञानिक ने कहा कि अमरनाथ गुफा मंदिर के ऊपर के क्षेत्र में शाम 5.30 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच 28 मिमी बारिश हुई। लोटस ने कहा कि अमरनाथ गुफा मंदिर के पास पहाड़ के ऊंचे इलाकों में भीषण बारिश की संभावना है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

झाझा थाना प्रभारी को हटाए जाने के लिए सर्वदलीय संगठन ने निकाला मशाल जुलूस

Posted by - May 25, 2022 0
झाझा थाना प्रभारी राजेश शरण कि मनमाने और बर्बरता पूर्ण रवैया द्वारा भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदश्य सुरेंद्र यादव के…

DRDO ने किया ‘पिनाका-ईआर’ रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण, जानें क्या है खासियतें?

Posted by - December 11, 2021 0
राजस्थान के जैसलमेर स्थित पोखरण रेंज में डीआरडीओ ने आज पिनाका-ईआर रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया। एडवांस नेवीगेशन व…

सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर फेंका गया पर्चा, अल्लाह का पैगाम है तेरा भी सर तन से जुदा करेंगे जल्द ही

Posted by - July 27, 2022 0
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विनीत जिंदल के घर पर पर्चा फेंक कर उनको जान से मारने की धमकी दी…

सुप्रीम कोर्ट से तमिलनाडु सरकार को झटका, RSS की रैलियां के खिलाफ याचिका खारिज

Posted by - April 11, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कोे तमिलनाडु राज्य में अपनी रैलियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार…

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर पहली बार बोले PM मोदी, गैर-बीजेपी शासित राज्य भी अपने यहां कम करें टैक्स”,

Posted by - April 27, 2022 0
कोरोना वायरस (Corona Virus) के देश में फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए आज बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *