अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, दो लोगों की मौत, अफरा-तफरी के बीच बचाव कार्य जारी

218 0

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर आ रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्राकृतिक आपदा में 5 लोगों के मरने की आशंका है। शाम करीब साढ़े पांच बजे गुफा के पास बादल फटा, जिसके बाद सैलाब में कुछ टेंट बह गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। आईटीबीपी की टीम भी राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बादल फटने के बाद कुछ लंगर और तंबू सैलाब की चपेट में आ गए हैं, दो लोगों की मौत की सूचना है। पुलिस, एनडीआरएफ और एसएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है। घायल को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है, स्थिति नियंत्रण में है।

कांग्रेस ने बादल फटने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। पार्टी ने कहा कि पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुःखद है। कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

इस बीच, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पहलगाम, चंदनवाड़ी, जोजी ला, शेषनाग, पोशपत्री, पंचतरनी और संगम जैसे क्षेत्रों में आज बारिश होने की संभावना है। अमरनाथ यात्रा मंगलवार को भी खराब मौसम के कारण अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच, वार्षिक 43-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चकाई के ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी- दुकान का शटर तोड़कर 7 लाख के जेवर उड़ा ले गए चोर

Posted by - December 9, 2022 0
चकाई थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ स्थित अज्ञात चोरों ने संतोषी ज्वेलर्स नामक एक ज्वेलर्स की दुकान में भीषण चोरी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *