यूक्रेन में राष्ट्रपति भवन के पास हमला, कीव में लगातार हो रहे धमाके, सुमी में जमीनी जंग तेज

287 0

यूक्रेन में राष्ट्रपति भवन के पास हमले की कोशिश की गई है। अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जेलेंस्की के आवास (राष्ट्रपति भवन) के पास मिसाइल दागी गई थी। चूंकि, वहां आसपास एंटी-मिसाइल सिस्टम एक्टिव था, लिहाजा वह नष्ट हो गई।

इस बीच, कीव में कई धमाकों की खबर है, जबकि सुमी में जमीनी जंग तेज हो चली है। वहीं, मारियोपोल भी चारों ओर से घेर लिया गया है। कहा जा रहा है कि तीसरे दौर की बातचीत रविवार तक संभव है। इससे पहले, 28 फरवरी को पहले दौर व तीन मार्च को दूसरे दौर की वार्ता हुई, जो कि बेनतीजा रहीं।

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज (पांच मार्च, 2022) 10वां दिन है। यूक्रेन के अखबार दि कीव इंडिपेंडेंट (The Kyiv Independent) ने पेंटागन के अफसर के हवाले से बताया कि रूस ने इस हफ्ते 500 से अधिक मिसाइलें दागीं, क्योंकि वह पूरे यूक्रेन को कब्जाने की ओर बढ़ चुका है। रूस एक दिन में दो दर्जन के हिसाब से हर किस्म की मिसाइलें लॉन्च कर रहा है।

उधर, रूस के दावों (कीव छोड़ने के आरोप) पर पलटवार करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने साफ किया है कि कोई कहीं नहीं भागा है। वह कहीं नहीं गए हैं, जबकि वह आखिरी वक्त तक देश की रक्षा करेंगे। उन्होंने इसके साथ ही चेताते हुए यह भी कहा है कि यूक्रेन अगर खत्म हुआ, तो यूरोप खत्म हो जाएगा। उन्होंने इस दौरान यूरोप से चुप न रहने की अपील की।

इससे पहले, दि कीव इंडिपेंडेंट की खबर में बताया गया कि खारकीव में कई धमाकों की आवाज सुनी गई। इस बीच, स्थानीयों को आसपास के शेल्टर्स में जाकर शरण लेने की सलाह दी गई है।

वैसे, रूस और यूक्रेन में और तनाव बढ़ने की आशंका है। नेटो ने सैनिकों को अलर्ट करते हुए उनकी तैनाती कर दी है, जबकि रूस ने मारियोपोल को चारों ओर से घेर लिया है। यह भी खबर है कि संकटग्रस्त यूक्रेन ने जर्मनी से मदद मांगी है। रूस से जंग के बीच यूक्रेन ने टैंक, हेलीकॉप्टर, सब्मरीन और असॉल्ट राइफल की मांग की है।

यूक्रेन से भारतीय छात्रों, अन्य विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए रूस तैयार

रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित किया है कि रूसी बसें पूर्वी यूक्रेन के खारकीव और सूमी शहरों में फंसे भारतीय छात्रों और अन्य विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए क्रॉसिंग पॉइंट पर तैयार हैं। संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने कहा कि रूसी सेना यूक्रेन में फंसे विदेशी नागरिकों की शांतिपूर्ण निकासी सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रही है।

नवीन के पार्थिव शरीर को वापस लाने के प्रयास जारी : कर्नाटक सीएम

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि पिछले सप्ताह यूक्रेन में मारे गए मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा के शव को वापस लाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा- “”हम भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं, इस मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की है।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान में सवार 4 भारतीयों समेत 22 लोगों में से 16 शव हुए बरामद, 6 की तलाश जारी

Posted by - May 30, 2022 0
नेपाल प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के शव बरामद हो गए हैं। तारा एयरलाइस प्लेश क्रैश में आज सुबह…

BJP नेता गजेंद्र झा बोले- जीतन राम मांझी की जीभ काटकर लाने वाले को मैं 11 लाख रुपए का इनाम दूंगा

Posted by - December 21, 2021 0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा ब्राह्मण समाज पर विवादित बयान देने के बाद अब मामला बढ़ता जा रहा…

छत्तीसगढ़ : बोलेरो व ऑटो रिक्शा की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 9 महिला-पुरुषों की मौके पर ही मौत, 7 गंभीर घायल

Posted by - September 19, 2021 0
कोंडागांव. कोंडागांव जिले के बोरगांव में बोलेरो व ऑटो रिक्शा की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *