Nepal Plane Crash: नेपाल विमान में सवार 4 भारतीयों समेत 22 लोगों में से 16 शव हुए बरामद, 6 की तलाश जारी

214 0

नेपाल प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के शव बरामद हो गए हैं। तारा एयरलाइस प्लेश क्रैश में आज सुबह से चल रहे रेसक्यू ऑपरेशन में अब तक 16 शवों को प्राप्त किया जा चुका है। वहीं 6 शवों को अभी भी ढूंढ़ा जा रहा है। ‘तारा एअर’ का ‘ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी’ विमान में 4 भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे। रविवार 29 मई की सुबह विमान लापता होने के कुछ घंटे बाद ही मस्टैंग जिले के कोवांग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ये फ्लाइट नेपाल के पोखरा से जोमसोम जा रही थी। सुबह करीब 10 बजे अचानक फ्लाइट लापता हो गई थी।

खराब मौसम के कारण रेस्क्यू के काम में रूकावट आ रही है। हेलिकॉप्टर को बार-बार लौटना पड़ रहा है। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) ने एक बयान में बताया कि कि मुस्तांग जिले में विमान के मलबे से सोमवार को 16 शव बरामद किए गए हैं। CAAN ने बताया कि मुस्तांग जिले के थसांग-2 में 14,500 फुट की ऊंचाई पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

पहाड़ की चोटी से टकराने के बाद करीब 100 मीटर के इलाके में शव और विमान का मलबा फैला हुआ है। बरामद किए गए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए काठमांडू लाया जा रहा है। नेपाल की सेना ने सोमवार को बताया कि रविवार सुबग दुर्घटनाग्रसत हुए यात्री विमान का मलबा उत्तर-पश्चिमिी नेपाल के मुस्तांग जिले के थसांग-2 स्थित सनोसवेयर में मिला है। यह विमार करीब 20 घंटे से लापता था।

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, तारा एयर के डबल इंजन विमान ने सुबह पोखरा से जोमसोम के लिए 9 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी। लेकिन करीब 12 मिनट बाद सुबह 10 बजकर सात मिनट पर उसका नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया। विमान के 5 घंटे के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर क्रैश होने की आशंका जताई गई थी। दिनभर तलाश में ऑपरेशन चलाने के बाद शाम 4 बजे प्लेन के क्रैश होने की खबर आई थी।

स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार, तारा एयर का विमान मनापति हिमाल के भूस्खलन के चलते लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाली सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, 15 जवानों की एक टीम को शवों को निकालने के लिए दुर्घटनास्थल के पास उतारा गया है।

वहीं विमानन कंपनी की ओर से जारी यात्रियों की सूची के अनुसार विमान में मौजूद भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, उनकी पत्नी वैभवी बांडेकर त्रिपाठी और बच्चों-धनुष त्रिपाठी व ऋतिका त्रिपाठी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि ये परिवार महाराष्ट्र के ठाणे जिले का रहने वाला है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Lalu Prasad Yadav की सर्जरी सफल, बेटी रोह‍िणी की क‍िडनी ट्रांसप्लांट, तेजस्वी ने शेयर क‍िया अस्‍पताल से वीड‍ियो

Posted by - December 5, 2022 0
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का पांच द‍िसंबर को सिंगापुर (Singapore) माउंट एलिज़ाबेथ अस्पताल में हुआ क‍िडनी…

महाराष्‍ट्र सियासी संकट: राउत ने दिए विधानसभा भंग के संकेत, आदित्‍य ठाकरे ने ट्विटर हैंडल से हटाया “मंत्री”, शिवसेना ने बचे 12 MLA भेजा होटल

Posted by - June 22, 2022 0
महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बागी तेवरों के कारण घमासान मचा हुआ है। एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के होटल…

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, देखें, किसे कहां से मिला टिकट

Posted by - January 15, 2022 0
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बसपा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *