महाराष्‍ट्र सियासी संकट: राउत ने दिए विधानसभा भंग के संकेत, आदित्‍य ठाकरे ने ट्विटर हैंडल से हटाया “मंत्री”, शिवसेना ने बचे 12 MLA भेजा होटल

278 0

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बागी तेवरों के कारण घमासान मचा हुआ है। एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के होटल रेडिशन ब्लू में मौजूद हैं और उनका दावा है कि पार्टी के 40 विधायक उनके साथ हैं। इसके बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट गहराने लगा है। वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत ने विधानसभा भंग होने के संकेत दिए हैं।

संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि ताजा परिस्थितियां विधानसभा भंग होने की तरफ ले जा रही हैं। इसके बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे कैबिनेट की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश भी कर सकते हैं।

दूसरी तरफ, शिवसेना ने अपने 12 विधायकों को मुंबई के एक होटल में शिफ्ट कर दिया है। नवनियुक्त विधायक दल के नेता अजय चौधरी का कहना है कि शिवसेना ने 12 विधायकों को लोअर परेल के सेंट रेजिस होटल में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।

इस बीच, सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से ‘मंत्री’ शब्द हटाकर अटकलों को और भी हवा दे दी है। आदित्य ठाकरे महा विकास अघाड़ी सरकार में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ पर्यटन और प्रॉटोकॉल मंत्री हैं।

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बागी तेवरों ने उद्धव सरकार को संकट में डाल दिया है। एकनाथ शिंदे पहले पार्टी के कुछ विधायकों को लेकर सूरत पहुंचे थे, जिसके बाद वे असम के गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। उनका दावा है कि शिवसेना के 40 विधायक उनके समर्थन में हैं और साथ ही कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी उनको प्राप्त है।

दूसरी तरफ, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बुधवार सुबह एनसीपी के कई नेताओं ने मुलाकात की। जबकि, कांग्रेस भी अपने विधायकों के साथ बैठक करने जा रही है। कमलनाथ को आलाकमान ने महाराष्ट्र भेजा है जो ताजा राजनीतिक हालात के मद्देनजर पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जमुई के भट्ठा गांव में बोरिंग के दौरान निकला कोयला डस्ट, ग्रामीणों में खुशी की लहर

Posted by - August 31, 2022 0
जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडों पंचायत के भट्ठा गांव में सहदेव हेंब्रम के निजी जमीन पर  पीएचईडी…

पीएम नरेंद्र मोदी ने इतने वर्षों तक शिव की तरह विषपान किया, गुजरात दंगों पर बोले अमित शाह

Posted by - June 25, 2022 0
गुजरात दंगों में तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका क्या थी इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी गठित…

बीजेपी दबाव बनाती है, डराती है या खरीदती है, तेजस्वी यादव बोले- महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है प्री प्लांड है

Posted by - June 24, 2022 0
पटना: महाराष्ट्र में सियासी समीकरण लगातार बदल रहा है। उद्धव ठाकरे की सरकार खतरे में आ गई है। इसकी चर्चा…

बीड़ी बनाने वाली की बेटी ने यूट्यूब से पढ़कर क्रैक किया MBBS एग्जाम, अब डॉक्टर बन रोशन करेगी नाम

Posted by - November 9, 2022 0
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता, हौंसलों से ही उड़ान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *