कांग्रेस का केंद्र पर फिर हमला, महिला आरक्षण बिल को बताया सिर्फ चुनावी झुनझुना

89 0

संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन महिला आरक्षण विधेयक पेश किया गया। इस बिल को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया गया है। लोकसभा में बुधवार को महिला आरक्षण बिल पास गया है। गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया है जिस पर पर चर्चा की जा रही है। महिला आरक्षण बिल पर सियासत भी तेज हो गई है। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधा रही है। कांग्रेस ने बिल को पीएम मोदी का एक और स्टंट करार दिया। गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने केद्र पर हमला बोलते हुए महिला आरक्षण बिल को सिर्फ एक चुनावी झुनझुना बताया है।

महिला आरक्षण सिर्फ एक चुनावी झुनझुना

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बहस के दौरान कहा कि आप महिलाओं के अधिकारों की बात करते हैं लेकिन जब नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ तो देश की महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाया गया। महिलाओं को अधिकार देने के लिए आपने जो जनगणना और परिसीमन की बाधा लगाई है वो क्यों है, क्या महिला आरक्षण आपका सिर्फ एक चुनावी झुनझुना है।

डबल स्टेंडर्ड का है हिंदुस्तानी पुरुष

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि हिंदुस्तानी पुरुष डबल स्टेंडर्ड का है। एक तरफ तो वह महिलाओं को ऊंचे आसन पर बिठाता है लेकिन जब उसे सम्मान देने की बात आती है तो पीछे हट जाता है जैसे कि आपने राष्ट्रपति द्रौपदी को उद्घाटन समारोह में बुलाकर किया।

हमें अधिकार चाहिए, महिलाएं दया का पात्र नहीं बनना चाहतीं

कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने राज्यसभा में महिला कोटा बिल पर बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि हमें अधिकार चाहिए। महिलाएं दया का पात्र नहीं बनना चाहतीं। बिल के नाम ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ का जिक्र करते हुए रंजन ने कहा हमें झुकाने की कोशिश न करें, बल्कि समान अधिकार और समान अवसर प्रदान करें।

महिला पहलवानों संग हुए व्यवहार को लेकर सरकार की आलोचना

महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने महिला पहलवानों के साथ व्यवहार और मणिपुर में स्थिति से निपटने के लिए सरकार की आलोचना की।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Gujarat Election 2022: मतदान से पहले भाजपा प्रत्याशी पीयूष पटेल पर हमला, गंभीर चोटें आईं

Posted by - December 1, 2022 0
गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly election) चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले नवसारी जिले (Vansda constituency) की वांसदा सीट से बीजेपी…

‘मेरी कोई औकात नहीं, मैं जनता का सेवक हूं’, फिर कांग्रेस के बयान को हथियार बनाकर खेल गए पीएम मोदी

Posted by - November 21, 2022 0
गुजरात में होने वाले दो चरणों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे जोरों पर हैं। सत्ताधारी हों या…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *