प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा

248 0

नई दिल्ली। विदेश में एक बार फिर भारत का गौरव बढ़ा है। इस बार प्रधानमंत्री की वजह से भारत का डंका बजा है। दरअसल पड़ोसी देश भूटान ( Bhutan ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा है। भूटान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी को भूटान ने ये सम्मान दोस्ती और आपसी सहयोग के लिए दिया है। भूटान के पीएम ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार Ngadag Pel gi Khorlo से सम्मानित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने पड़ोसी देशों की खूब मदद की थी। खास तौर पर भूटान का हर तरह से सहयोग किया। इसके अलावा भी अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान को हर संभव मदद करते आए हैं।

भूटान आने का भी दिया न्योता

भूटान ने इस सम्मान के लिए अपने लोगों की ओर से बधाई पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को हमेशा एक महान और आध्यात्मिक इंसान के रूप में देखा है। भूटान ने प्रधानमंत्री मोदी को देश आने का न्योता भी दिया है।
पहले भी हो चुके ऐसे अवॉर्ड से सम्मानित

ये पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री को किसी देश ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है। पीएम मोदी को पहले भी कई देश अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुके हैं। इनमें UAE, मालदीव्स और रूस जैसे देश प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इन अवॉर्ड से हो चुके सम्मानित

– 2016 में सऊदी अरब ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार King Abdulaziz Sash Award से नवाजा

– 2016 में ही अफगानिस्तान ने भी पीएम मोदी सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ghazi Amir Amanullah Khan से सम्मानित किया

– 2018 फरवरी में फिलिस्तीन ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान Grand Collar से पीएम मोदी को सम्मानित किया था।

– 2018 में ही दक्षिण कोरिया ने भी Seoul Peace Prize से पीएम मोदी को नवाजा।

– पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करने पर संयुक्त राष्ट्र ने पीएम मोदी को Champions of the Earth अवॉर्ड से नवाज

– 2019 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को Order of St. Andrew the Apostle अवॉर्ड से सम्मानित किया। ये रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

– 2019 में ही यूएई ने भी अपने सर्वोच्च सम्मान Zayed Medal से पीएम को सम्मानित किया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली की गाजीपुर मंडी में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, एनएसजी ने कंट्रोल्ड ब्लास्ट किया

Posted by - January 14, 2022 0
दिल्ली की गाजीपुर मंडी में लावारिस बैग (Unattended Bag) मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस (Delhi Police) ने बैग…

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर CBI को नोटिस, दिल्ली HC अब 20 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Posted by - April 6, 2023 0
दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को आबकारी नीति मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *