मनी लांड्रिंग केस में AAP नेता सत्येंद्र जैन को झटका, नहीं मिली जमानत

177 0

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में आरोपी आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) और दो अन्य की जमानत याचिका पर गुरुवार को फैसला सुनाया। अदालत ने आप नेता की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले अदालत ने बुधवार को फैसला स्थगित करते हुए कहा था कि अभी फैसले की कॉपी तैयार नहीं है।

कोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जून 2022 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू की विशेष अदालत बृहस्पतिवार को दोपहर 2 बजे अपना निर्णय सुनाया। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और दो अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

जैन को 30 मई को ईडी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। यह मामला इस आरोप पर दर्ज किया गया था कि जैन ने 2015 और 2017 के बीच विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर चल संपत्ति अर्जित की थी, जिसका वह संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके थे। इस मामले में तीन अभियुक्त हैं। तीनों की जमानत याचिकाएं लंबित थीं। तीनों याचिकाओं पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक साथ गुरुवार दोपहर दो बजे फैसला सुनाया।

सत्येंद्र जैन ने पुख्ता सबूत न होने और स्वास्थ्य कारणों का दिया था हवाला: सत्येंद्र जैन की तरफ से अदालत में कहा था कि उन्हें और हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। वह पहले ही लंबे समय से न्यायिक हिरासत में हैं। उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी के पास पुख्ता सबूत नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। ऐसे उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया जाना चाहिए।

वहीं, राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत ने वैभव जैन और अंकुश जैन सहित आरोपी व्यक्तियों की दलीलें सुनने के साथ ही ईडी का पक्ष सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल बुधवार को आदेश सुनाने वाले थे हालांकि उन्होंने यह कहते हुए मामले को स्थगित कर दिया कि आदेश तैयार नहीं है।

जेल अधिकारियों का ट्रांसफर: वहीं, दूसरी ओर तिहाड़ जेल नंबर सात में तैनात 12 जेल अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस जेल में ही दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बंद हैं। यह ट्रांसफर ऐसे समय पर हुए हैं जब दिल्ली के मुख्य सचिव ने आप नेता को विशेष सुविधाएं देने के लिए नियमों को दरकिनार करने के आरोप में जेल सात के अधीक्षक अजीत कुमार को सोमवार को निलंबित कर दिया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पुलिस और सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में 4 आतंकी ढेर, PoK से भारत में घुसने की कर रहे थे कोशिश

Posted by - June 23, 2023 0
पुलिस के साथ एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में चार आतंकियों को ढेर कर दिया…

गर्लफ्रेंड की बेवफाई से गुस्साए सिरफिरे आशिक ने गला काटकर कर दी हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

Posted by - July 29, 2022 0
मुंबई की कुरार पुलिस ने गर्लफ्रेंड की हत्या करने वाले सिरफिरे आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा…

पंजाब फतह के बाद दिल्‍ली पहुंचे भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Posted by - March 11, 2022 0
पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *