पंजाब फतह के बाद दिल्‍ली पहुंचे भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

240 0

पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से मुलाकात की. इस दौरान भगवंत मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पैर छुए. बता दें कि पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जनाधार मिला है. पार्टी को 92 सीटें मिली हैं. भगवंत मान पंजाब के सीएम पद के उम्मीदवार हैं.

अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं. इससे पहले भगवंत मान ने विधायक दल की मीटिंग कब होगी के सवाल पर कहा था, ‘वो कर लेंगे, हमारे वालों को तो राजस्थान या कहीं और जाने की जरूरत नहीं है न.’ वहीं शपथ कब लेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा था, ‘हम भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ लेंगे. शपथ की तारीख आज शाम तक पता चल जाएगी. आज मैं गवर्नर से टाइम लूंगा, कल गवर्नर से मिलूंगा, उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा.’

 भगवंत मान की जबरदस्त जीत

बता दें कि भगवंत मान ने धुरी से कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी को 58 हजार से अधिक वोटों से हराया. बता दें पंजाब में आम आदमी पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है. पंजाब की 117 सीटों में से आप को 92, कांग्रेस को 18, अकाली दल+ 4, बीजेपी+ 2 और अन्य को 1 सीट मिली है.

भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

वहीं, इससे पहले भगवंत मान ने कहा कि जिन लोगों ने AAP को वोट नहीं दिया उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में होगा. किसी भी सरकारी कार्यालय मुख्यमंत्री की तस्वीरें नहीं लगाई जाएगी. इसके बजाय भगत सिंह और बी आर अंबेडकर की तस्वीरें सरकारी कार्यालयों में दीवारों पर लगाई जाएंगी. लोगों से एकजुट होकर काम करने की अपील करते हुए मान ने कहा कि जिन लोगों ने आप को वोट नहीं दिया उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी.

पंजाब के लोगों ने अभिमानी लोगों को हराया- भगवंत मान

पार्टी की शानदार चुनावी जीत पर मान ने कहा, ‘लोगों ने अभिमानी लोगों को हराया और उन्होंने आम लोगों को विजयी बनाया. मान ने धूरी सीट से 58,206 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी ने 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल की. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह सहित कई दिग्गज आप उम्मीदवारों से हार गए.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आज से बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल,सरकार के निजीकरण के विरोध में उतरे कर्मचारी

Posted by - December 16, 2021 0
सरकार की बैंकिंग नीतियों और अर्थव्यवस्था को लेकर अगले बजट में प्रस्तावित सुधारों का बैंकिंग सेक्टर में विरोध शुरू हो…

क्या पांच राज्यों में चुनाव की वजह से वापस हुए कृषि कानून? जानिए प्रधानमंत्री मोदी के इस मास्टर स्ट्रोक का कहां-कितना होगा असर

Posted by - November 19, 2021 0
अगले वर्ष पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने एक बड़ी घोषणा कर सभी राजनीतिक…

इंटरनेशनल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया से गिरफ्तार, सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड का है मास्टरमाइंड

Posted by - December 2, 2022 0
भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इंटरनेशनल सूत्रों के मुताबिक,…

वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 सहयोगी गिरफ्तार, हथियार जब्त

Posted by - March 18, 2023 0
पंजाब पुलिस के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देने वाले वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *