वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 सहयोगी गिरफ्तार, हथियार जब्त

192 0

पंजाब पुलिस के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देने वाले वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अमृतपाल सिंह के सहयोगियों के हथियार जब्त करने के बाद अब शनिवार को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि तीन गाड़ियों के काफिले में जा रहे अमृतपाल सिंह पर ये कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने दो गाड़ियां तो पकड़ ली, लेकिन अमृतपाल सिंह तीसरी गाड़ी में भागने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा लगातार अमृतपाल सिंह का पीछा किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कभी भी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की जा सकती है। भारी पुलिस फोर्स सुबह से अमृतपाल सिंह के काफिले का पीछा कर रही थी।

महतपुर के पास पुलिस ने घेरा-

मालूम हो कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ हेट स्पीच समेत तीन मामले दर्ज हैं, जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। भारी पुलिस फोर्स सुबह से अमृतपाल सिंह के काफिले का पीछा कर रही थी। वहीं जब काफिला महतपुर के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे घेर लिया और दो गाड़ियों में सवार उसके छह साथियों को हिरासत में ले लिया।

अमृतपाल सिंह के साथियों से भारी मात्रा में हथियार जब्त-

पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। अमृतपाल सिंह अपनी मर्सिडीज कार से फरार हो गया। अमृतपाल सिंह के साथी गुरिंदर सिंह पर पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही कार्रवाई की थी। गुरिंदर सिंह जब देश छोड़कर भागने की फिराक में था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था।

हथियार लाइसेंस की किए गए रद्द-

इससे पहले पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के नौ साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए थे। उन्हें कहा गया था कि जो हथियारों के लाइसेंस उन्हें दिए गए है वो आत्मरक्षा के लिए दिए गए थे. ना कि किसी की पर्सनल सुरक्षा के लिए।

मालूम हो कि वारिस पंजाब दे प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थक तलवार और हथियार लेकर गुरुवार को पुलिस से भिड़ गए और 24 घंटे के भीतर अपने कार्यकर्ता की रिहाई की मांग को लेकर पंजाब के अमृतसर जिले में पुलिस परिसर में जबरन घुस गए। विरोध के बीच छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चीन में बड़ा हादसा, दक्षिणी चीन में गिरा बोइंग 737 विमान, प्लेन में 133 लोग थे सवार

Posted by - March 21, 2022 0
दक्षिणी चीन में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है। रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक बोईंग 737 कथित…

पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में TMC के दो गुटों में झड़प, गोलीबारी में एक की मौत पांच घायल

Posted by - June 27, 2023 0
पश्चिमी बंगाल में पंचायती चुनाव के ऐलान के बाद राज्यों में हिंसा तेज हो गई है। बीते कुछ दिनों से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *