Coronavirus ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 500 से ज्यादा मौत, जानिए किन राज्यों में बढ़ रहे मरीज

300 0

नई दिल्ली। देश भले ही कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की तीसरी लहर ने दस्तक ना दी हो, लेकिन इसका खतरा लगातार मंडरा रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 500 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। ये ताजा आंकड़ा ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि सरकार के लिए भी चिंता बढ़ाने वाला है।

110 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लेने के बाद भी देश में कोरोना ने टेंशन बढ़ा रखा है। भले ही कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी डराने वाला है। कुछ राज्यों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में सामने आए आंकड़े डराने वाले हैं। एक दिन में कोरोना से देश में 501 मरीजों की महामारी की वजह से जान चली गई।

गुजरात में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,44,14,186 हो गई।

इसके अलावा, एक्टिव केस कम होकर 1,37,416 पर आ गई है, जोकि 267 दिनों में सबसे कम हैं।
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि महामारी की वजह से पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की जान चली गई। मृतकों की कुल संख्या अब तक 4,62,690 हो चुकी है।

गुजरात में कोरोना का मामले एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिवाली में लोगों की लापरवाही और बाजारों में भीड़ का असर दिखने लगा है।

एक दिन में गुजरात में 42 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद अब अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के जरिए कोविड टेस्टिंग शुरू की गई है। प्रदेश में जहां मामले सिर्फ दिन के 10 से भी कम हो गए थे. वहीं, अब ये मामले 42 पर पहुंच गए हैं।

डेल्टा वेरिएंट बढ़ा रहा चिंता
कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट चिंता की बड़ी वजह है। INSACOG ने एक बुलेटिन में कहा है कि वैश्विक परिदृश्य में कोई बदलाव नहीं आया है। B.1.617.2 (AY) और AY.x सबलाइनेज सहित डेल्टा, विश्व स्तर पर मुख्य वेरिएंट ऑफ कंसर्न बना हुआ है।

WHO अपडेट के मुताबिक डेल्टा ने अधिकांश देशों में अन्य वेरिएंट्स को पछाड़ दिया है।

इन राज्यों में बढ़ रहे मामले
गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में अब लगातार मामलों में तीन अंकों को छू रहे हैं। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 997 नए मामले सामने आए, जबकि 28 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा, 1016 लोग रिकवर हुए हैं।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में रोजाना कोविड-19 मामलों की संख्या 26 रही, जिससे कुल मामले बढ़कर 10,06,271 हो गए। हालांकि, महामारी की वजह से पिछले 24 घंटों में किसी की जान नहीं गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते दिन किसी की जान नहीं गई और 40 नए केस सामने आए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शराब नीत‍ि घोटाला: सीबीआई दफ्तर के बाहर आप का प्रदर्शन, संजय स‍िंंह, दुर्गेश पाठक ह‍िरासत में

Posted by - October 17, 2022 0
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष…

दिल्ली में भाजपा नेता की घर के बाहर गोली मारकर हत्या, पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद की आशंका

Posted by - April 21, 2022 0
दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में भाजपा नेता जीतू चौधरी की बदमाशों ने बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *