अजित पवार गुट को बड़ा झटका, शपथग्रहण में शामिल सभी 9 विधायकों को अयोग्य ठहराने का NCP ने पास किया प्रस्ताव

94 0

अजित पवार के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के एक दिन बाद सोमवार को NCP अनुशासन समिति ने प्रस्ताव पास किया है। जिसमें अजित पवार समेत एनसीपी के नौ विधायकों को अयोग्य ठहराया गया है।

इससे पहले पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सतारा में समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान एनसीपी नेता ने कहा, आज हम सभी को एकजुट रहने की जरूरत है। उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला। शरद पवार ने कहा कि राज्य में हमारा संगठन मजबूत है। अजित पवार का फैसला उनका निजी फैसला है। उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है। हम लोग संघर्ष करेंगे। हम फिर से पार्टी को खड़ा करेंगे। लोगों का समर्थन हम लोगों के साथ है। जनता का प्यार बना रहा तो पूरी तस्वीर बदल देंगे। एनसीपी हमारे साथ है। सत्ता का गलत इस्तेमाल हो रहा है।

शरद पवार ने कहा कि कहा कि महाराष्ट्र को जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। धार्मिक विवाद भड़काया जा रहा है। हम महाराष्ट्र को मजबूत किए बिना नहीं रुकेंगे। महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी। भाजपा पर हमलावर होते हुए एनसीपी चीफ ने कहा कि बीजेपी हमेशा इस तरह का खेल करती रही है। बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाकर रहेंगे।

एनसीपी चीफ ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हम महाराष्ट्र की सेवा कर रहे थे, लेकिन इसे कुछ लोगों ने गिरा दिया। न केवल महाराष्ट्र में, बल्कि देश में- दिल्ली, पंजाब, बंगाल, जहां भी सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है, उस पर हमले हो रहे हैं। हमने इन सबके खिलाफ खड़े होने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से हममें से कुछ लोग इससे बाहर हो गए। आपके समर्थन से हम फिर से मजबूत होंगे और महाराष्ट्र फिर से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

बता दें, शिवसेना में टूट के बाद रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में भी एक ऐसा ही वाक्या घटित हुआ था। जिसने एनसीपी को दो धड़ों में बांट दिया। यह पूरा घटनाक्रम ऐसे वक्त घटित हुआ जब विपक्ष 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता को लेकर एकजुटता के बात कर रहा है, लेकिन अजित पवार ने एक बार फिर पार्टी में बगावत कर दी और शिंदे सरकार में शामिल होकर डिप्टी सीएम बने गए। अजित पवार के साथ एनसीपी के आठ विधायकों ने भी शपथ ली। अजित पवार का यह कदम शरद पवार के लिए भूचाल लाने वाला था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

257 करोड़ कैश और बेहिसाब सोना मिलने के बाद पीयूष जैन गिरफ्तार, इत्र कारोबारी ने बताया- कहां से आया इतना पैसा

Posted by - December 27, 2021 0
यूपी के कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापों को लेकर इन दिनों काफी…

फिर फंसे राजद सुप्रीमो लालू यादव, सीबीआई ने रेलवे से जुड़े करप्शन के पुराने केस को खोला

Posted by - December 26, 2022 0
बिहार के पूर्व सीएम और केंद्रीय रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ सकती…

अखिलेश यादव ने किए बड़े वादे, बोले- 10 रुपये में मिलेगा भरपूर खाना, सांड के हमले से मौत तो पांच लाख रुपये

Posted by - January 29, 2022 0
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सपा प्रमुख ने शनिवार…

जो आपका सपना, वो मेरा भी सपना, हम भारत को विकसित बनाकर रहेंगे’, सिडनी में PM मोदी ने बताया अपना विजन

Posted by - May 23, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिडनी में मेगा शो शुरू हो गया है। 20 हजार भारतीयों के बीच पीएम मोदी का…

Delhi – कल से खुल जाएंगे छठी से 12वीं तक के स्कूल, सरकार ने जारी किया आदेश

Posted by - December 17, 2021 0
दिल्ली-एनसीआर में कमीशन फॉर एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शनिवार यानि 18 दिसंबर से छठी क्लास से लेकर उसके ऊपर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *