बिहार में बड़ी सियासी डील: शरद यादव की पार्टी LJD का होगा RJD में विलय

574 0

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हाल ही में चार में भाजपा की सरकार बनने के बाद देश के राजनीतिक हालात में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। कांग्रेस समेत विपक्ष के विभिन्न दलों में विखराव को दूर करने के लिए कई नेता अपनी ओर से पहल शुरू कर दिए हैं। कभी जनता दल परिवार के शीर्ष नेताओं में रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव इन दिनों सियासी तौर पर काफी अलग-थलग हो गए थे। अब वे फिर से अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए ऐलान किया है कि अगले 20 मार्च को वह अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का राष्ट्रीय जनता दल में विलय कर देंगे।

बुधवार को उन्होंने एक बयान में कहा, “एक समय था जब वर्ष 1989 में अकेले जनता दल के पास लोकसभा में 143 सीटें थीं। जनता दल परिवार ने अतीत में विशेष रूप से मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने के बाद विभिन्न सरकारों के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बाद देश में वंचित वर्गों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में काफी उत्थान देखने को मिला है।”

उन्होंने कहा है कि बिखरे हुए जनता दल परिवार को फिर से एक मंच पर लाने की उनकी पहल के तहत यह किया जा रहा है। कहा कि देश और आम जनता के हित में ऐसा करना जरूरी हो गया है। 2018 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से तकरार के बाद शरद यादव जनता दल यू से बगावत कर नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल के नाम से बनाई थी।

कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से उनकी मुलाकात हुई थी। इसके कुछ बाद ही पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात की थी। इसके अलावा भी उनकी नजदीकियां राजद के अन्य नेताओं के साथ तेजी से बढ़ी है। इसको देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि वह कुछ नया करने जा रहे हैं।

पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे वरिष्ठ नेता शरद यादव राजनीतिक बैठकों में अब कम ही शामिल हो पाते हैं, लेकिन हाल के घटनाक्रमों के बाद उम्मीद है कि वे फिर से राजनीति में सक्रिय होंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पंजाब की भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, राशन की डोर स्टेप डिलीवरी, घर-घर पहुंचेगा राशन

Posted by - March 28, 2022 0
पंजाब (Punjab) सरकार ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM…

संसद में गूंजा रेबिका हत्याकांड, जमकर हुई नारेबाजी, श्रद्धा मर्डर केस जैसा है मामला

Posted by - December 22, 2022 0
संसद का शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है। इस दौरान सदन में झारखंड का रेबिका हत्याकांड भी उठाया गया।…

Pakistan: इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, तोशखाना केस में सुनवाई के लिए जा रहे थे इस्लामाबाद

Posted by - March 18, 2023 0
पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *