बिहार- होली में जहरीली शराब पीने से अबतक 32 की मौत

313 0

होली पर बिहार में शराब पीने से भागलपुर, नौगछिया और बांका के अमरपुर प्रखंड में अब तक 32 लोगों की मौत की सूचना है। परिजनों का कहना है कि इन्होंने शराब का सेवन किया था। छह से अधिक लोगों का इलाज जेएलएन मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। डाक्टरों का कहना है कि इनकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा है। हालांकि, प्रशासन जहरीली शराब पीने के परिजनों की दलील को मानने को तैयार नहीं है।

इसी बीच भागलपुर के कजरैली और गोराडीह इलाके में भी तीन-तीन लोगों की मौतें संदिग्ध हालातों में होने की सूचना है। लेकिन इस सिलसिले में प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। मृतकों के नाम चक्रधर प्रसाद सिंह, कुमरथ गांव के अरुण यादव, विशनरामपुर के आदित्य कुमार उर्फ चुन्ना है। ये तीनों कजरैली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

वहीं गोराडीह थाना के तहत पुन्नक मोहनपुर गांव के यादव के पुत्र रोहित यादव, विष्णु यादव के पुत्र गुलशन यादव और सालपुर गांव के संतोष कुमार की मौतें होने की जानकारी मिली है। भागलपुर के एसडीओ धनंजय कुमार का कहना है कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मृतक विनोद राय की पत्नी पूनम ने बताया कि शनिवार को होली खेलने के दौरान उनके पति ने अन्य लोगों के साथ शराब पी थी। उसके बाद से ही इनकी तबियत बिगड़ी है। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इनकी मौत हुई है।

घटना के विरोध में चंपानगर और विश्वविद्यालय क्षेत्र में आगजनी और प्रदर्शन कर लोगों ने जाम लगा दिया। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज इलाके में विनोद राय (50 ), संदीप यादव (45) एवं मिथुन कुमार (25) की तबियत शनिवार को अचानक बिगड़ने के बाद भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सुबह तीनों की मौत हो गई। जबकि एक युवक अभिषेक कुमार की आंख की रोशनी चली गई। चौथी मौत कजरैली थाना क्षेत्र के मोदीनगर गांव के नीलेश कुमार (34 ) की रविवार सुबह हुई है। वहीं, बांका के अमरपुर में आठ लोगों की मौतें हुई है। वहां भी होली खेलने के बाद घर लौटे लोगों की तबियत शनिवार को खराब हुई। इन सभी को अमरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से आठ ने रविवार को दम तोड़ दिया।

इनके नाम रघुनंदन पोद्दार (60), राजा कुमार तिवारी (50), कामदेवपुर, संजय कुमार शर्मा (60) औरैया, सुमित कुमार (19) डुमरामा, आशीष कुमार सिंह (26) डुमरिया, गोड्डा जिले के वसंतपुर निवासी विजय साह है। विजय अपने समधी डब्लू साह के घर होली मनाने आया था। दो लोग और हैं। इधर नवगछिया के नारायणपुर में भी इसी तरह के हादसे में चार मौतें होने की सूचना है। इसके अलावा बारह लोगों की हालत नाजुक है। मृतकों के नाम हैं यूपी के राजेंद्र सिंह, मधुरापुर के गोविंद साह, नारायणपुर के शिक्षक मनीषदेव कुमार और बलाहा के सिंटू उर्फ अनिकेत है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भरतपुर तक पहुंची नूंह हिंसा की आग, हरियाणा के 4 जिलों में धारा-144 लागू, अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात

Posted by - August 1, 2023 0
हरियाणा के नूंह में सोमवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान हुई…

पति जेल में था, मां ने 1 साल की बच्ची को बेचकर लिया कर्ज, बांबे हाईकोर्ट पहुंचा मामला तो छलक गया जज का दर्द

Posted by - February 15, 2023 0
एक साल की बच्ची को पैसे के लिए उसको जन्म देने वाली मां ने ही बेच दिया। मामला बांबे हाईकोर्ट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *