यूपी मे भाजपा निकालेगी ‘जन विश्वास यात्रा’

347 0

उत्तर प्रदेश की जनता को मिल रही बड़ी-बड़ी योजनाओं की सौगातों के बीच भाजपा संगठन रविवार को उत्तर प्रदेश के छह अलग-अलग स्थानों से 19 दिसम्बर से 2 जनवरी तक ‘ जन विश्वास यात्रा ” (Jan Vishwas Yatra) निकालने जा रहा है।

प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा की शुरुआत 19 दिसम्बर को पांच अलग- अलग स्थानों से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे । जबकि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को गाजीपुर से निकलने वाली यात्रा का नेतृत्व करेंगी ।

प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को जमीन पर उतार कर विकास और सुशासन की परिकल्पना को मूर्त रूप दे रही मोदी- योगी की डबल इंजन की सरकार के उपलब्धियों को लेकर पार्टी इसके माध्यम से लोगों बीच पहुंचेगी । इसकी शुरुआत के लिए प्रदेश के छह स्थानों का चयन किया है।19 दिसम्बर को अंबेडकर नगर से इसका शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से करेंगे। रविवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झांसी, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बिजनौर और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बलिया से यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी गाजीपुर से शुभारंभ करेंगे।

भाजपा इस यात्रा के जरिये देने जा रही है तमाम “संदेश”

सभी जिलों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा के जरिये पार्टी केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों और प्रदेश की पिछली सरकारों में व्याप्त भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और माफिया को संरक्षण को जनता के बीच ले जाकर फर्क साफ है, का संदेश देने की कोशिश की जाएगी । भाजपा इस यात्रा के जरिये यह भी संदेश देने की कोशिश करेगी कि भाजपा शासन में कश्मीर से धारा 370 का खात्मा, अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर और काशी विश्वनाथनाथ धाम का सपना साकार हो सका है। वहीं विकास के मामले भी उत्तर प्रदेश आज तेजी से तरक्की की राह पर है ।आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की जगह देश की दूसरी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

राजस्थान – चम्बल नदी में डूबे 15 से अधिक लोग, 2 की मौत, कई लापता, चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग

Posted by - March 18, 2023 0
राजस्थान के करौली जिले के मण्डरायल क्षेत्र में चम्बल नदी पार करने के दौरान शनिवार सुबह करीब डेढ़ दर्जन पदयात्री…

Gyanvapi Case: सर्वे कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा पर गिरी गाज, कोर्ट ने हटाया, जानकारी लीक करने का था आरोप

Posted by - May 17, 2022 0
बनारस के काशी विश्वनाथ परिसर में बनी ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने वाली टीम के एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा…

बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या से तनाव- लोगों ने वाहनों में लगाई आग, कुमारस्वामी बोले- हिजाब पर पहले ही चेताया था

Posted by - February 21, 2022 0
कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के एक 26 वर्षीय कार्यकर्ता हर्षा की चाकू से गोदकर हत्या के बाद इलाके…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *