गोवा में 75 फीसदी के साथ बंपर वोटिंग, जानिए यूपी-उत्तराखंड का हाल

490 0

सोमवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में वोट डाले गए. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहां दूसरे चरण का मतदान पूरा हुआ तो वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) और गोवा (Goa) में सभी सीटों के लिए वोटिंग की गई. तीनों राज्यों में शाम 5 बजे तक दर्ज की गई वोटिंग पर्सेंटेज के मुताबिक गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बंपर वोटिंग हुई है. यहां शाम 5 बजे तक 75 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 60.44 और उत्तराखंड में 59.37 फीसदी वोटिंग हुई.

सोमवार की वोटिंग (Voting) में तीनों राज्यों की कुल 165 विधानसभा सीटों पर 1519 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के तहत 9 जिलों (बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर) की 55 सीटों के लिए वोट डाले गए जिसमें 2.2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वहीं उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों के चुनाव के लिए सोमवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया, जहां प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने 632 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर दिया. इसके अलावा गोवा में सोमवार को सभी 40 सीटों के लिए वोट डाले गए. इन सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

परंपरागत रूप से द्विध्रुवीय राजनीति वाले राज्य, गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिला, जहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में दिखाई दिए. वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव सात चरणों में प्रस्तावित है. निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराने के लिए सभी प्रबंध किए गए थे.

उत्तराखंड में किस्मत आजमा रहे ये महत्वपूर्ण उम्मीदवार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जिन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं. कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 57, कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए थे.

गोवा में प्रमुख उम्मीदवार

गोवा में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (भाजपा), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (कांग्रेस), पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (भाजपा), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय), पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई (जीएफपी) सुदीन धवलीकर (एमजीपी), पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और आप का मुख्यमंत्री चेहरा अमित पालेकर शामिल हैं. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी, जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.

उत्तर प्रदेश में प्रमुख उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 सीटों में से भाजपा ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे.

इस चरण में चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख चेहरों में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं, जो भाजपा छोड़कर सपा में चले गए थे. आजम खान को उनके गढ़ रामपुर सीट से मैदान में उतारा गया है जबकि सैनी नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार सीट से मैदान में उतारा गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ था। मतगणना 10 मार्च को होगी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सुप्रीम कोर्ट ने DERC चेयरमैन की शपथ पर लगाई रोक, 11 जुलाई को अगली सुनवाई

Posted by - July 4, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के अध्यक्ष के रूप में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उमेश कुमार की…

जेएनयू में होना था कश्मीर पर वेबिनार, एबीवीपी ने जलाए पोस्टर, वीसी ने रद करवाया कार्यक्रम

Posted by - October 30, 2021 0
दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पढ़ाई के साथ-साथ विवादों की वजह से भी अकसर चर्चा में रहता है। अब…

किराए के घर में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस की दबिश में महिला समेत सात गिरफ्तार

Posted by - March 4, 2023 0
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर पुलिस और मानव तस्करी रोधी यूनिट (AHTU) ने गुरुवार रात नोएडा के सलारपुर गांव…

दिल्ली-नोएडा वालों को मिली बड़ी राहत, CM केजरीवाल ने किया आश्रम फ्लाईओवर का उद्‌घाटन

Posted by - March 6, 2023 0
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर आज शाम से जनता के लिए खुलने जा रहा है। दिल्ली और नोएडा, गाजियाबाद…

पंजाब – गुरुहरसहाए के कांग्रेस विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी बीजेपी में शामिल 

Posted by - December 21, 2021 0
पंजाब के पूर्व मंत्री और गुरुहरसहाए के कांग्रेस विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *