CDS Rawat chopper crash :प्रत्यक्षदर्शी ने कहा-जोर का धमाका हुआ फिर आग की लपटों से घिर गया हेलिकॉप्टर

328 0

नई दिल्ली : चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जाने वाला वायु सेना का हेलिकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु में दुर्घटना का शिकार हो गया। वायु सेना के इस एमआई-17 हेलिकॉप्टर में चालक दल के 5 सदस्यों सहित 14 लोग सवार थे। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस हादसे में 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। चॉपर में सीडीएस रावत की पत्नी भी सवार थीं। सीडीएस रावत वेलिंग्टन में एक रक्षा स्कूल में लेक्चर देने जा रहे थे। इसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर कोयम्बटूर एवं सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

बताया जा रहा है कि जहां पर यह दुर्घटना हुई, वह पर्वतीय इलाका है। इस इलाके में चाय बागान हैं। यह हादसा रिहायशी इलाके के समीप हुआ। हेलिकॉप्टर के गिरने की घटना को कुछ लोगों ने देखा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हेलिकॉप्टर गिरने के समय वहां पर जोर का धमाका हुआ और फिर उसमें आग लग गई। लोगों का कहना है कि हेलिकॉप्टर के नीचे गिरने पर वे दौड़कर वहां गए। स्थानीय लोगों ने हेलिकॉप्टर से लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की। लोगों ने ही इस हादसे की जानकारी पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी।

मैंने जोर की आवाज सुनी-प्रत्यक्षदर्शी

रिपोर्टों के मुताबिक कृष्णास्वामी नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘सबसे पहले मैंने जोर की आवाज सुनी। यह जानने के लिए क्या हुआ है, मैं  बाहर निकला। मैंने देखा कि हेलिकॉप्टर पेड़ों से टकरा गया है। इसके बाद वह आग के गोले में तब्दील हो गया। इसके बाद वह एक दूसरे पेड़ से टकराया। फिर मैंने देखा कि हेलिकॉप्टर से दो से तीन लोग बाहर निकल रहे हैं। ये लोग पूरी तरह से आग से घिरे हुए थे और फिर ये लोग जमीन पर नीचे गिरने लगे।’

स्थानीय लोगों ने मदद की

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘हेलिकॉप्टर के गिरने के बाद मैंने आस-पास में रहने वाले लोगों को बुलाया और घायल लोगों को मदद करने की कोशिश की। इसके बाद दमकल विभाग एवं अन्य आपात सेवाओं को सूचित किया गया।’ इस घटना के बाद के कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें हेलिकॉप्टर को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है। स्थानीय लोग आग को बुझाते नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे का स्थान मुख्य मार्ग से चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर है। राहतकर्मियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर हेलिकॉप्टर में लगी आग को बुझाने की कोशिश की।

एमआई-17 को बहुत ही उन्नत हेलिकॉप्टर माना जाता है

इस इलाके में काम कर चुके सेना के एक अधिकारी ने कहा कि जहां हादसा हुआ है, वह एक पहाड़ी इलाका है। यहां पर आए दिन मौसम खराब हो जाता है। मौसम खराब होने से दृश्यता कम हो जाती है। पूर्व सैन्य अधिकारी ने कहा कि एमआई-17 बहुत ही उन्नत हेलिकॉप्टर माना जाता है। इसमें तकनीकी खामी आने की आशंका बहुत कम होती है। फिर भी हादसा की असली वजह का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गुलाम नबी आजाद बनाएंगे नई पार्टी, कांग्रेस छोड़ते हुए लिखा- सेक्रेटरी और गार्ड की सुनते हैं राहुल गांधी

Posted by - August 26, 2022 0
”मैं स्कूल समय से ही कांग्रेस, गांधी और नेहरू के बारे में पढ़ता था। मरते दम तक मैं कांग्रेस नहीं…

तमिलनाडु में ऑनर किलिंग : दूसरी जाति के युवक से प्यार करने पर मां ने बेटी को उतारा मौत के घाट

Posted by - November 24, 2022 0
दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड और मधुरा में आयुषी हत्याकांड को आम जनता अभी भूली नहीं है कि अब एक ओर…

तहसील कार्यालय में घुसकर आतंकियों ने कश्मीरी पंडित कर्मी को मारी गोली, मौत

Posted by - May 12, 2022 0
जम्‍मू-कश्‍मीर के बडगाम ज‍िले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। गुरुवार (12 मई 2022) की दोपहर चदूरा स्थित तहसील कार्यालय…

राजस्थान – चम्बल नदी में डूबे 15 से अधिक लोग, 2 की मौत, कई लापता, चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग

Posted by - March 18, 2023 0
राजस्थान के करौली जिले के मण्डरायल क्षेत्र में चम्बल नदी पार करने के दौरान शनिवार सुबह करीब डेढ़ दर्जन पदयात्री…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *