अखिलेश यादव और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, भीड़ ने लगाए गए आपत्तिजनक नारे

597 0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी कोई राजनीतिक दल के नेता आपस में ही मारपीट कर लेते हैं तो कभी एक दल की दूसरे दल के समर्थकों के बीच झड़प हो जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे से उलझते नजर आ रहे हैं। भीड़ में कुछ लोग आपत्तिजनक नारे भी लगा रहे हैं।

इस वीडियो को यूपी इलेक्शन 2022 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों दलों के कार्यकर्ता एक दूसरे से जुबानी जंग कर रहे हैं। वहीं भीड़ में से कुछ लोग टोटी चोर के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रिया भी दी है।

पराग भंडारी नाम के एक यूजर लिखते हैं कि कुछ सफाई तो यहां पर कांग्रेस की माला जपते रहते हैं। तौफीक नाम के ट्विटर एकाउंट से कमेंट किया गया कि अखिलेश यादव ने दो दिन पहले ही गांधी परिवार का समर्थन करके गलती कर दी है। कांग्रेसियों का साथ कभी नहीं देना चाहिए। सूरज त्रिपाठी नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि कांग्रेसी फुल जोश में हैं। वैसे इन में धीरे-धीरे ही सही हिम्मत तो आ रही है।

अनुभव सिंह नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि इसकी तो कड़ी निंदा की जानी चाहिए। आशीष प्रताप सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि पुलिस वाला भी टोटी चोर सुनकर हंस रहा है। अभिमन्यु नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आपस में लड़कर कुछ नहीं होगा। इस तरह की लड़ाई से बीजेपी फिर आ जाएगी।

अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी का ये ‘दुआ सलाम’ हुआ वायरल, लोग बोले – लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीर

आयुष नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी तो अखिलेश यादव ने इनके समर्थन में ट्वीट किया था। यह लोग इस लायक नहीं है कि इनका समर्थन किया जाए। जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया के अनुसार यह वीडियो हमीरपुर का है। हालांकि अभी किसी भी पार्टी की ओर से इस वीडियो को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोरोना से मरने वालो को मुआवजा में देरी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा तीसरी लहर के बाद बनाएंगे दिशानिर्देश

Posted by - September 3, 2021 0
कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दिशानिर्देश तय करने…

गुजरात में कांग्रेस को पांच से अधिक सीट नहीं मिलेगी, अरविंद केजरीवाल का दावा

Posted by - November 5, 2022 0
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 कई मायनों में खास होने वाला है। किसी भी तरह का नतीजा ऐतिहासिक होगा। अगर बीजेपी…

सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफल परीक्षण, बढ़ेगी पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमता, रेंज 650 किलोमीटर

Posted by - December 13, 2021 0
रक्षा विकास एवं अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) ने सोमवार को ओडिशा में बालासोर तट पर एक लंबी रेंज के सुपरसोनिक मिसाइल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *