त्योहारों के मौसम में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, एक दिन में 733 मौतें, 16 हजार से ज्यादा नए केस, महाराष्ट्र के मंत्री पॉजिटिव

514 0

त्योहारों के इस मौसम में कोरोना के अचानक फिर सिर उठाने से लोगों के सामने नई समस्या आ गई है। इससे त्यौहारों पर लोगों की चिंता बढ़ गई है। एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई। गुरुवार की सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल को भी कोरोना वायरस ने जकड़ लिया है। वे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने खुद इसकी जानकारी दी। बताया कि हल्के लक्षण अनुभव करने के बाद कोविड-19 का टेस्ट कराने पर रिजल्ट पॉजिटिव आया। कुछ समय पहले राज्य के वरिष्ठ नेता राज ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। त्यौहारों के साथ ही अब मौसम में ठंड भी बढ़ गई है। ऐसे में कोरोना के फिर पांव पसारने से दहशत बढ़ रही है।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग और भारत सरकार लगातार लोगों को सचेत कर रहा है कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है, लिहाजा लोग एहतियात बरतना जारी रखें, लेकिन कुछ समय से लोग मास्क पहनना और सुरक्षित दूरी बनाना बंद कर दिए हैं। इसकी वजह से कोरोना का वायरस फिर लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 34 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 123 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,672 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कंस की तरह खुद को बचाने के लिए नीतीश कुमार ने कितनों का राजनीतिक वध किया, बोले चिराग पासवान

Posted by - August 8, 2022 0
बिहार की राजनीति में इस वक्त जबरदस्त उठापठक मची है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार (7 अगस्त,…

‘ऑपरेशन गंगा के तहत 90 फ्लाइट्स ने भरी उड़ान, यूक्रेन से 22500 छात्रों की हुई भारत वापसी’- विदेश मंत्री जयशंकर

Posted by - March 15, 2022 0
रूस और यूक्रेन के बीच आज 20वें दिन भी जंग (Russia Ukraine War) जारी है. दोनों देशों के मध्य छिड़े…

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए 62 उम्मीदवार, सेराज से चुनाव लड़ेंगे जयराम ठाकुर

Posted by - October 19, 2022 0
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *