चीन के वुहान लैब में ही बना था कोरोना वायरस, अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट का दावा

134 0

दुनिया भर में मौत का कहर बनकर टूटी कोविड-19 महामारी का वायरस चीन की वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी के लैब से निकला था। अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की अपडेटेड रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। खतरनाक कोरोना वायरस की शुरुआत को लेकर 2019 से ही जारी बहस के बीच इस सनसनीखेज दावे पर दुनिया भर में चर्चा शुरू हो गई है। चीन के लगातार नकारने के बावजूद दुनिया की ज्यादातर जांच एजेंसियां चीन के वुहान लैब में ही कोरोना वायरस बनाए जाने का दावा करती है।

पहली बार चीन के वुहान शहर में पाया गया कोरोना वायरस

कोविड 19 फैलाने वाला कोरोना वायरस सबसे पहली बार चीन के वुहान शहर में पाया गया था। इसके बाद यह खतरनाक कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल गया था। हालांकि, दुनिया भर में कोविड-19 की वैक्सीन बना लिया गया है। इसके बावजूद तमाम स्वास्थ्य एजेंसियों के सामने कोरोना वायरस बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। दुनिया के तमाम देश शुरू से ही चीन को लेकर शक जताते रहे हैं। हालांकि, चीन हमेशा दावा करता रहा है कि कोरोना वायरस वुहान से नहीं कहीं और से आया है। इस बीच कोरोना वायरस की शुरुआत को लेकर नया दावा सामने आया है।

खुफिया जानकारियों और वैज्ञानिक विशेषज्ञताओं का हवाला

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में अमेरिका के ऊर्जा विभाग के हवाले से कहा गया है कि सबसे अधिक संभावना इस बात की है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान लैब में ही पैदा हुआ है। ऊर्जा विभाग ने बताया है कि ये नतीजे नई खुफिया जानकारियों के आधार पर दिए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दावा महत्वपूर्ण है क्योंकि ऊर्जा विभाग की एजेंसी के पास काफी ज्यादा वैज्ञानिक विशेषज्ञताएं हैं।

व्हाइट हाउस और कांग्रेस के प्रमुख सदस्यों को सौंपा गया रिपोर्ट

हाल ही में व्हाइट हाउस और कांग्रेस के प्रमुख सदस्यों को सौंपे गए अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट को खुफिया एजेसिंयों की रिपोर्ट से भी कंफर्म किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर शुरुआती अनिश्चतिताओं के बाद डिपार्टमेंट ने रिसर्च के दौरान पाया कि यह चीन के वुहान शहर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी के लैब में ही बनाया गया था। वहीं से लीक होने के बाद खतरनाक कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला है।

FBI ने भी 2021 में किया था दावा

नेशनल इंटेलिजेंस एवरिल हैन्स कार्यालय के निदेशक की ओर से 2021 में जारी एक डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि कैसे कई खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति के बारे में अलग-अलग निष्कर्ष सामने आए हैं। अधिकतर रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड -19 फैलाने वाला कोरोना वायरस चीन की एक प्रयोगशाला में हादसे के जरिए दुनिया भर फैला था। इससे पहले 2021 में ही अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने भी दावा किया था कि चीन में एक प्रयोगशाला से ही कोरोना वायरस लीक होने के चलते वैश्विक महामारी पैदा हुई थी। खुफिया एजेंसी अभी भी अपने रिसर्च के इन नतीजों पर कायम है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

उत्तराखंड चुनाव- बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, खटीमा से चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री धामी

Posted by - January 20, 2022 0
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची…

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, HC के फैसले पर लगी अंतरिम रोक; फिलहाल कार्बन डेटिंग नहीं

Posted by - May 19, 2023 0
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सर्वे वाले आदेश…

Omicron का सामना करने को तैयार दिल्ली, केजरीवाल ने कहा- हर दिन 1 लाख केस के लिए तैयार, 3 लाख टेस्ट की क्षमता बनाई

Posted by - December 23, 2021 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ओमीक्रोन के 64 मामलों और कोविड 19 रोगियों के लिए होम आइसोलेशन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *