Delhi NCR : गाजियाबाद में बारिश के साथ गिरे ओले , ठंडी हवाओं ने कराया सर्दी का अहसास

187 0

बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है. शनिवार की सुबह करीब सात बजे गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबादी और बारिश हुई. वहीं दोपहर बाद गाजियाबाद और नोएडा के अलावा दिल्ली के कई हिस्सों में जहां ओले भी गिरे. इसके चलते पूरे दिन मौसम ठंडा रहा. सर्द हवाओं की वजह से सुबह मॉर्निंगवॉक पर निकले लोगों को काफी परेशानी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहने वाली है.

हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से शुक्रवार की सुबह लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे उत्तर भारत में तेजी से बढ़ी रही गर्मी पर लगाम लग गई. वहीं शुक्रवार की रात में दिल्ली एनसीआर में भी कई इलाकों में इसी तरह का मौसम देखने को मिला.

शनिवार की सुबह गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ के अलावा दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे पूरे एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया. सुबह से ही सर्द हवांए चलीं. हल्की बारिश की वजह से दिल्ली से लेकर नोएडा तक और गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम फरीदाबाद तक का मौसम ठंडा हो गया. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो तीन दिनों तक दिल्ली में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. लेकिन इसके बाद एक बार फिर तेजी से तापमान में इजाफा होगा.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर स्थानों पर तापमान 30 डिग्री से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से सोमवार तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है. 21 मार्च के बाद मौसम साफ होगा और इससे तापमान में वृद्धि होगी. संभावना है कि 21 मार्च को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रह सकता है. जबकि 22 व 23 मार्च को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री के आसपास हो सकता है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

यूक्रेन ने रूस के साथ बातचीत करने से किया इनकार, पोलैंड में दोनों देशों के बीच होनी थी वार्ता

Posted by - March 3, 2022 0
यूक्रेन पर रूसी सेना के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. रूस की सेना (Russian Army) पूर्वी यूक्रेन (Ukraine) पर तेजी से…

प्रयागराज में PM मोदी बोले- पहले का दौर महिलाएं अब यूपी में आने नहीं देंगी, 1000 करोड़ रुपये की राशि खातों में किया ट्रांसफर

Posted by - December 21, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज दौरे पर हैं. इस दौरान उन्‍होंने महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से मुलाकात की.…

छठ पर्व पर पहली बार द‍िल्‍ली में ड्राई डे, BJP ने की मांग, LG ने जारी किया आदेश

Posted by - October 28, 2022 0
छठ पूजा को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच रस्साकसी…

Delhi- लक्ष्मीनगर इलाके पाकिस्तानी नागरिकता वाले एक आतंकी को किया गिरफ्तार, दिल्ली दहलाने की थी साजिश

Posted by - October 12, 2021 0
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ( Special Cell ) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्पेशल सेल ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *