दिल्ली सेवा बिल बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया अप्रूव

78 0

दिल्ली सर्विस बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज अप्रूव कर दिया है. उनके हस्ताक्षर के साथ ही यह आज से कानून बन गया. यह कानून उस अध्यादेश की जगह लेगा जिसके तहत केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से दिल्ली की नौकरशाही पर नियंत्रण छीन लिया था. संसद में भारी हंगामे के बीच बिल पारित हुए. आम आदमी पार्टी को कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने समर्थन दिया, बावजूद इसके राज्यसभा में बिल को अच्छा समर्थन मिला.

राष्ट्रपति ने चार बिलों को अप्रूव कर आज कानून की शक्ल दी है. इनमें डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल भी शामिल है. इनके अलावा रजिस्ट्रेशन ऑफ बर्थ एंड डेथ (संशोधन) बिल और द जन विश्वास (अमेंडमेंट्स ऑफ प्रोविजन) बिल को भी आज राष्ट्रपति मुर्मू ने अप्रूवल दी है. दो बिलों पर उन्होंने हस्ताक्षर किए हैं. दिल्ली सेवा बिल को जब वोटिंग के लिए पटल पर रखा गया तो विपक्षी नेता सदन से वॉकआउट कर गए थे.

केंद्र ने 19 मई को जारी किया था दिल्ली अध्यादेश

राजधानी दिल्ली में सर्विसेज पर कंट्रोल के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए 19 मई को एक अध्यादेश जारी किया था. गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र के इस प्रस्तावित कानून का संसद में पुर्जोर बचाव किया. संसद में उन्होंने कहा कि यह अध्यादेश सर्वोच्च न्यायालय के उस आदेश के तहत है जिसमें कहा गया है कि संसद को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से संबंधित कानून बनाने का अधिकार है. संविधान में ऐसे प्रावधान हैं जो केंद्र को दिल्ली के लिए कानून बनाने की इजाजत देता है.

दिल्ली सर्विस बिल को राज्यसभा में मिला अच्छा समर्थन

दिल्ली सेवा बिल पारित होने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि यह दिल्ली के लोगों को ‘गुलाम’ बनाने की कोशिश है. राज्यसभा में आम आदमी पार्टी की तमाम कोशिशों के बाद भी बिल के समर्थन में 130 वोट पड़े, जबकि विपक्षी गठबंधन सिर्फ 102 वोट ही जुटा सका था. मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (डीपीडीपी) विधेयक ध्वनि मत से पारित किया गया. इस बिल के जरिए विपक्ष का आरोप है कि सरकार देश को सर्विलांस स्टेट बनाने की कोशिश कर रही है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गुजरातः बंद कमरे में रंगरेलियां मना रहे थे कांग्रेस के दिग्गज नेता भरत सिंह सोलंकी, पत्नी ने रंगेहाथों पकड़ा-वीडियो वायरल

Posted by - June 1, 2022 0
पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के कई वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी…

जेडीयू के पूर्व सांसद ने थामा तृणमूल का हाथ, बोले विपक्ष को ताकत देने के लिए जरूरी था कदम

Posted by - November 23, 2021 0
जदयू के पूर्व महासचिव और भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी पवन वर्मा मंगलवार को नई दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस…

318 करोड़ रुपए की मेगा जलापूर्ति योजना में अनियमितता की हो जांच – रागिनी सिंह

Posted by - August 1, 2023 0
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी…

असहायों को भोजन करा आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मनाया सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन

Posted by - June 11, 2022 0
सोनो- प्रखंड के काली पहाड़ी स्थित और रजौन पंचायत के रजौन गांव में समाज के असहाय और बेसहारों को भोजन…

इस्लामिक स्टेट का जम्मू-कश्मीर में आतंक, ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर पर हमले का जारी किया वीडियो

Posted by - December 3, 2021 0
श्रीनगर: घाटी में आतंकी घटना से स्थानीय लोग डर के साए में जी रहे हैं क्योंकि आतंकी अब पुलिस अधिकारियों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *