शहरों का नाम बदलने के लिए Renaming Commission बनाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल

130 0

कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ रखा है। सरकार के इस फैसले का कुछ लोगों ने विरोध किया तो एक बड़ी संख्या में लोग इसके समर्थन में भी दिखे। इससे पहले भी यूपी सहित अन्य राज्यों में कई शहरों, सड़क, स्टेशन आदि का नाम बदला गया है।

नाम बदलने की इस रीत के बीच अब सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। जिसमें याचिकाकर्ता ने शहरों-सड़कों आदि का नाम बदलने के लिए नामकरण आयोग (Renaming Commission) बनाने की मांग की है। अश्विनी उपाध्याय नामक एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में नामकरण आयोग के गठन के याचिका दाखिल की है। जिसमें याचिकाकर्ता ने कई शहरों के पुराने और वर्तमान नाम और उसके नामकरण की कहानी का जिक्र भी किया है।

संविधान के अनुच्छेद 21,25 और 29 का दिया हवाला-
याचिकाकर्ता ने दलील दी कि भारत में कई शहर, इमारत, सड़क, संस्थानों के नाम विदेशी आक्रमणकारियों के नाम पर है। जिन्हें बदलकर उन शहरों, इमारतों, सड़कों और संस्थानों को पुराने नाम से पुकारा जाना चाहिए। याचिकाकर्ता ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21,25 और 29 का हवाला देते हुए ऐतिहासिक गलतियों के सुधार की बात कही है।

पीएलआई में याचिकाकर्ता ने करीब 100 शहर, इमारत, सड़क आदि के नाम गिनाए हैं। मुगल गार्डन को अमृत उद्यान किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए याचिकाकर्ता ने औरंगजेब रोड, औरंगाबाद, इलाहाबाद, राजपथ सहित अन्य के नामों में बदलाव कर उन्हें स्वदेशीकरण करने की मांग की है।

दिल्ली के कण-कण में महाभारत, लेकिन उस दौर के किरदारों को नहीं दी गई अहमियत

याचिकाकर्ता ने पीएलआई में लिखा है कि दिल्ली का महाभारत काल से जुड़ा विस्तृत इतिहास है। लेकिन महाभारत काल के किरदारों को दिल्ली में कोई अहमियत नहीं दी गई है। याचिका में लिखा कि भगवान कृष्ण और बलराम के आशीर्वाद से पांडवों ने खांडवप्रस्थ (निर्जन भूमि) को इंद्रप्रस्थ (दिल्ली) में परिवर्तित किया। लेकिन उनके नाम पर एक भी सड़क, नगरपालिका वार्ड, गांव या विधानसभा क्षेत्र का नाम नहीं है।

याचिका में जिन शहरों के नए और पुराने नामों का जिक्र हैं उनमें बिहार के बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, बिहार शरीफ, जमालपुर, दरभंगा, आदि कई नाम शामिल हैं। याचिकाकर्ता के अनुसार अजातशत्रु नगर का नाम बर्बर बेगू के नाम रखा गया, जो अब बेगूसराय के नाम से जाना जाता है।

नालंदा विहार का नाम शरीफुद्दीन के नाम पर रखते हुए उसे बिहार शरीफ किया गया। दरभंगा (द्वारबंग) का नाम बदलकर दरभंग खान के कारण दरभंगा कर दिया गया। सिंहजनी का नाम जमाल बाबा के नाम पर बदलकर जमालपुर कर दिया गया. विदेहपुर का नाम बर्बर मुजफ्फर खान के नाम मुजफ्फरपुर किया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जेएससीए महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची धनबाद टीम

Posted by - June 16, 2022 0
धनबाद: बोकारो को सात विकेट से हराकर धनबाद की टीम जेएससीए महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई…

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Posted by - June 13, 2022 0
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़…

PM मोदी की डिग्री पर सवाल उठाकर फंसे केजरीवाल, गुजरात की कोर्ट ने भेजा समन

Posted by - April 17, 2023 0
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं। एक तरफ दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने…

त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब ने दिया इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए मीटिंग जारी

Posted by - May 14, 2022 0
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को अपना इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को उन्होंने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *