चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ाया, अब सभाओं में 500 की जगह 1000 लोग हो सकेंगे शामिल

521 0

आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ी फिजिकल रैलियों पर फिलहाल रोक जारी रहेगी. चुनाव आयोग (Election Commission) ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है लेकिन कई पाबंदियों में ढील दी गई हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, खुले स्थान पर आयोजित सभा में 1000 लोग शामिल हो सकते हैं.

इसके अलावा इनडोर मीटिंग में 500 लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं डोर-टू-डोर कैंपेन में भी ढील दी गई है. अब 20 लोग घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे. बता दें कि आज केंद्रीय चुनाव आयोग रैलियों और रोड शो के ऊपर प्रतिबंध के मसले पर वर्चुअली समीक्षा बैठक की. चुनाव वाले राज्यों- यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी और स्वास्थ्य सचिव बैठक में शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 22 जनवरी को फिजिकल रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था. चुनाव आयोग द्वारा किसी भी रोड शो, पद-यात्रा, किसी भी रैली और जुलूस की अनुमति नहीं दी गई थी. इससे पहले चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के दौरान फिजिकल रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था.

UP में सात चरणों में होगा मतदान

उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. पश्चिम उत्तर प्रदेश में शुरुआती चरण में मतदान होगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर यह बढ़ेगा. 10 फरवरी को 58 सीटों पर पहले चरण का मतदान होगा. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को 55 सीटों पर. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान 60 सीटों पर, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को 60 सीटों पर, छठे चरण का मतदान 57 सीटों पर तीन मार्च को और सातवें चरण का मतदान 54 सीटों पर 7 मार्च को होगा.

इसके अलावा 60 सीटों वाले मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा. 117 निर्वाचन क्षेत्रों वाले पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा. 70 निर्वाचन क्षेत्रों वाले उत्तराखंड में मतदान होगा. गोवा में 40 सीटों पर 14 फरवरी को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. पांच राज्यों की सभी विधानसभा सीटों के लिए 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अमित शाह ने साधा निशाना – कहा अब माफिया सिर्फ यूपी के बाहर जेल में और सपा प्रत्याशियों की लिस्ट में

Posted by - February 2, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक दल मतदाताओं को साधने में लगे हैं. बुधवार को गृह मंत्री अमित…

पश्चिमी दिल्ली के मुंडका की एक इमारत में लगी भयंकर आग, एक महिला की मौत, मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां

Posted by - May 13, 2022 0
“पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक इमारत में आज शाम भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने…

बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, यौन शोषण मामले में स्टाफ और करीबियों के बयान दर्ज करेगी SIT

Posted by - June 6, 2023 0
निवर्तमान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस…

बिकिनी हो या हिजाब महिलाएं तय करेंगी क्या पहनना है- बोलीं प्रियंका गांधी तो फिल्ममेकर ने पूछा- यूनिफॉर्म का नाम सुना है?

Posted by - February 9, 2022 0
कर्नाटक में हिजाब बनाम भगवा स्कार्फ का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर कॉलेज के स्टूडेंट्स का…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *