जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग पर कश्मीरी पंडितों की आपात बैठक, कहा- घाटी छोड़ने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं

268 0

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में टारगेट किलिंग पर कश्मीरी पंडितों ने आपात बैठक बुलाई है. उनका कहना है कि उनके पास घाटी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. दरअसल, हाल के दिनों में घाटी में कश्मीरी पंडितों, हिंदुओं और गैर स्थानीय लोगों को आतंकियों ने निशाना बनाया है. इसके अलावा, कुछ स्थानीय निवासियों की भी आतंकियों द्वारा हत्या की गई है. इस वजह से घाटी में डर का माहौल पैदा हो गया है. हाल ही में बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने प्रदर्शन भी किया था.

कश्मीर में लौटी शांति के बाद कई सारे कश्मीरी पंडितों के परिवार यहां लौटे थे. लेकिन एक बार फिर यहां पर इन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. इस वजह से समुदाय के लोगों के बीच डर का माहौल है. यही वजह है कि अब कश्मीरी पंडितों ने लगातार हो रही टारगेट किलिंग को ध्यान में रखते हुए अब आपात बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इसमें सुरक्षा को लेकर चर्चा होने वाली है. दूसरी ओर, लगातार हो रही टारगेट किलिंग के मद्देनजर अब कश्मीरी पंडितों को सुरक्षित पर भेजा जाएगा. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये फैसला किया है.

कुलगाम में बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

वहीं, गुरुवार को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने बैंक परिसर में राजस्थान से नाता रखने वाले एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है. वहीं, पिछले एक महीने में टारगेट किलिंग का यह आठवां मामला है. अधिकारियों ने बताया कि विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में प्रबंधक थे. वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना की नेशनल कांफ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों ने निंदा की है

राजस्थान के हनुमानगढ़ से नाता रखने वाले कुमार ने एक सप्ताह पहले ही कुलगाम शाखा में काम करना शुरू किया था. वह पहले केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग शाखा में कार्यरत थे. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. आंतकवादियों ने दो दिन पहले 31 मई को जम्मू के सांबा जिले की हिंदू शिक्षिका रजनी बाला की कुलगाम जिले के गोपालपुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले 12 मई को राहुल भट्ट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जहांगीरपुरी में बुलडोजर का विरोध: बोले शाही इमाम- चोट लगती है तो परिंदे भी चोंच मारते हैं, यहां तो बसे बसाए घर उजाड़ दिए

Posted by - April 29, 2022 0
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध किया है। जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन पर…

दिल्ली में ड्रोन फेस्टिवल का उद्घाटन कर बोले मोदी- 2030 तक ड्रोन हब बनेगा भारत

Posted by - May 27, 2022 0
राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय भारत ड्रोन महोत्वस 2022 का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

राममंदिर को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन मूर्ति स्थापना के साथ शुरू होंगे दर्शन, 70 फीसदी काम हुआ पूरा

Posted by - March 16, 2023 0
अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राम मंदिर का निर्माणकार्य काफी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *