फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान – भारत को तालिबान से सम्बन्ध रखने में बुराई क्या है, बात करनी चाहिए

294 0

नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत को तालिबान से बात करनी चाहिए क्योंकि उसने अफगानिस्तान में भारी निवेश किया है। उन्होंने कहा कि अभी अफगानिस्तान में तालिबान की ही सरकार है, ऐसे में अगर इन्वेस्ट को लेकर बात क्‍यों नहीं की जा सकती। अगर उस देश से अधिक इन्‍वेस्‍टमेंट होता है तो इसमें बराई ही क्‍या है। इस तरफ देश की सरकार को सोचना चाहिए। उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि अफगानिस्तान की नई सरकार से अब मानवता की उम्मीद है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि तालिबान इस समय अफगानिस्तान में शासन कर रहा है। अफगानिस्तान में पिछले शासन के दौरान भारत ने विभिन्न परियोजनाओं पर अरबों खर्च किए। हमें मौजूदा अफगान शासन से बात करनी चाहिए। जब हमने देश में इतना निवेश कर दिया है तो उनसे संबंध रखने में क्या हर्ज है। उन्‍होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में, नेकां सुप्रीमो ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि तालिबान अफगानिस्तान में सुशासन और मानवाधिकारों का सम्मान करेगा।

अफगानिस्तान पर सवाल का जवाब देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा मुझे उम्मीद है कि वे (तालिबान) सुशासन देंगे और उस देश (अफगानिस्तान) में इस्लामी सिद्धांतों का पालन करेंगे और मानवाधिकारों का सम्मान करेंगे। उन्हें हर देश के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने का प्रयास करना चाहिए। बता दें कि इससे पहले अब्दुल्ला के अलावा महबूबा मुफ्ती भी तालिबान पर कई बयान दे चुकी हैं।

सितंबर के पहले सप्ताह में, महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि तालिबान को शरिया कानून के उस रूप का पालन करने के लिए दुनिया के लिए एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए जहां महिलाओं के अधिकारों का सम्मान किया जाता है और शरीयत कानून की उनकी व्याख्या को दूर किया जाता है। पिछले हफ्ते, उन्होंने भाजपा पर तालिबान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुद्दों पर वोट हासिल करने के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया था।

बता दें कि भारत और अमेरिका ने तालिबान से अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करने और महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यक समूहों सहित सभी अफगानों के मानवाधिकारों का सम्मान करने का आह्वान किया है।

शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बीच पहली व्यक्तिगत द्विपक्षीय बैठक के बाद जारी यूएस-इंडिया संयुक्त नेताओं के बयान में, दोनों नेताओं ने कहा कि तालिबान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगानिस्तान जैसी घटना फिर कभी न हो, इस बैठक में चर्चा हुई कि किसी देश को धमकाने या हमला करने या आतंकवादियों को पनाह देने या प्रशिक्षित करने वाले देशों पर विचार करना चाहिए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा..’ खूब वायरल हो रहा कंगना रनौत का वीडियो, लोग बोले- उद्धव ठाकरे को लग गया श्राप

Posted by - June 23, 2022 0
मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो…

पीएम मोदी ने किया भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन , बोले-शिक्षा में देश को बदलने की ताकत

Posted by - July 29, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया।…

हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही, कई गाड़ियां बहीं, 1 की मौत अनेक घायल

Posted by - July 17, 2023 0
देशभर में हो रही मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों क्षेत्रों में बारिश का…

दिल्ली एम्स में लगी आग, 6 फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची , मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

Posted by - August 7, 2023 0
राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में सोमवार सुबह आग लग गई. आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीमें…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *