10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जा सकेगी बूस्टर डोज, सरकार का फैसला

234 0

कोरोनावायरस के खिलाफ बूस्टर डोज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना के बूस्टर डोज को हरी झंडी मिल गई है। 10 अप्रैल से 18+ के लोगों को प्रिकॉशन डोज लगेगी। कोरोना की प्रिकॉशन डोज निजी सेंटरों पर लगाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज उपलब्ध होगी।

यदि कोई बूस्टर डोज लेना चाहता है तो यह सुविधा प्राइवेट अस्पतालों में भी रहेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों की आयु 18 साल से अधिक है और दूसरी खुराक लिए हुए 9 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, वे कोरोना की प्रिकॉशन डोज ले सकते हैं। यह सुविधा निजी सेंटर्स पर भी उपलब्ध रहेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पहली और दूसरी खुराक के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के जरिए चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल के अधिक उम्र के लोगों को प्रिकॉशन डोज जारी रहेगी और इसमें तेजी लाई जाएगी।

इस बीच, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का बयान आया है। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि कोविशील्ड बूस्टर डोज की कीमत 600 रु होगी और टैक्स समेत इसका दाम कुछ अधिक होगा।

कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन एक्सई के संभावित खतरे के बीच, देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। 12 से 16 साल के बच्चों के लिए भी 16 मार्च से वैक्सीनेशन का अभियान शुरू कर दिया गया है। चीन के भारत कोरोना के खिलाफ सबसे अधिक वैक्सीनेशन करने वाला दुनिया का दूसरा देश है।

कोरोना के मामलों में हुआ इजाफा

देश में बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बीच, कोरोना के मामलों में इजाफा भी दर्ज किया गया है। देश में कोरोना के नए मामलों में 7.3 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 1,110 मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 43 लोगों की मौत हुई है।पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत 16,80,118 डोज लगाई गई, इसके बाद अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकडा 1,85,38,88,663 पहुंच गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

टीका लगवाने के बाद क्यों हो जाता है कोरोना वायरस का संक्रमण ?, जाने जोखिम के चार कारण

Posted by - September 10, 2021 0
कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के दो हफ्ते बाद टीकाकरण के सुरक्षात्मक प्रभाव सबसे ऊंचे स्तर पर होते हैं।…

PANDORA PAPERS में सचिन तेंदुलकर का भी नाम, पत्नी अंजलि और ससुर को भी मिले थे 60 करोड़ रुपए के शेयर्स

Posted by - October 4, 2021 0
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार और भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी पैंडोरा पेपर्स की रिपोर्ट मे है।…

Income Tax की रेड में BBC के पत्रकारों के फोन जब्त, ऑफिस सील, कांग्रेस ने बताया अघोषित आपातकाल

Posted by - February 14, 2023 0
राजधानी दिल्ली में बीबीसी के ऑफिस में इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बीबीसी ऑफिस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *