PANDORA PAPERS में सचिन तेंदुलकर का भी नाम, पत्नी अंजलि और ससुर को भी मिले थे 60 करोड़ रुपए के शेयर्स

356 0

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार और भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी पैंडोरा पेपर्स की रिपोर्ट मे है। राज्यसभा सदस्य रह चुके तेंदुलकर और उनके परिवार के नाम पर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (बीवीआई) में कुछ कंपनियां थीं, जिन्हें 2016 में लिक्वीडेट कर दिया गया था।

सचिन की पत्नी अंजली तेंदुलकर और ससुर आनंद मेहता के नाम पर बीवीआई में कुछ कंपनियां थीं, जिनका खुलासा पनामा लॉ फर्म एलकोगल की रिपोर्ट में भी हुआ था। एलकोगल पैंडोरा पेपर्स का हिस्सा है। रिपोर्ट के मुताबिक बीवीआई स्थित सास इंटरनेशनल लिमिटेड नाम की कंपनी में तेंदुलकर का परिवार डायरेक्टर और बीओ है। इस कंपनी का पहला उल्लेख 2007 में किया गया था। जुलाई 2016 में कंपनी को लिक्वीडेट करने तक इसके मालिकों और आर्थिक फायदों का पूरा वर्णन पैंडोरा रिकॉर्ड्स के पास है।

लिक्वीडेशन के समय तक कंपनी का वर्णन इस प्रकार था:
* सचिन तेंदुलकर (9 शेयर): 856,702 डॉलर
* अंजली तेंदुलकर (14 शेयर): 1,375,714 डॉलर
* आनंद मेहता (5 शेयर) 453,082 डॉलर

इस तरह से सास इंटरनेशनल के शेयर्स की औसत कीमत लगभग 96,000 डॉलर थी। 10 अगस्त 2007 को कंपनी की स्थापना के समय लिए गए रिजॉल्युशन के तहत सास इंटरनेशनल के 90 शेयर्स को आउटसेट किया गया था। 60 शेयर्स का पहला प्रमाण पत्र अंजली तेंदुलकर को जारी किया गया था। उनके पिता को 30 शेयर्स का दूसरा प्रमाण पत्र दिया गया जारी किया गया था। इसके बाद बचे हुए शेयर्स और बायबैक की कोई जानकारी नहीं है। 90 शेयर्स का मूल्य 8.6 मिलियन डॉलर ( लगभगर 60 करोड़ रुपए) था।

पनाना पेपर्स में नाम आने के तीन महीने बाद ही सास इंटरनेशनल लिमिटेड को लिक्वीडेट कर दिया गया था। एलकोगल की स्प्रेडशीट में सचिन और अंजली तेंदुलकर का नाम पॉलिटकली एक्सपोस्ड पर्सन्स (राजनीतिक संबंध वाले व्यक्ति) के रूप में दर्ज है। सचिन और अंजली के राजनीतिक रसूख और संबंधों को सास इंटरनेशनल के बंद होने के दो महीने पहले रिव्यू किया गया था। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर 2012 से 2018 तक राज्यसभा के सदस्य थे।

सास इंटरनेशनल लिमिटेड के डाटा सेट के अनुसार, कंपनी ने अपनी एमओए में कहा था कि यह शेयर्स से लिमिटेड है और एक डॉलर प्रति शेयर के मूल्य से 50000 शेयर जारी कर सकती है। सेलर नाम की एक कंपनी को सास इंटरनेशनल का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था।

ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स से संबंधित कंपनियों में हस्ताक्षर

ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स के कानून के मुताबिक यह कंपनी किसी भी प्रकार की कमोडिटी और वस्तु से संबंधित व्यापार कर सकती थी। लिक्वीडेशन के समय पनामा के एक नागरिक जॉन बी फोस्टर को कंपनी का वॉलेंटियर लिक्वीडेटर नियुक्त किया गया था। एक प्रमाण पत्र में यह भी बताया गया था कि सॉल्वेंसी के समय कंपनी की कीमत इनकी कुल परिसंपत्तियों और देनदारियों के मूल्य के बराबर या अधिक थी। 31 अगस्त 2016 को कंपनी आधिकारिक रूप से समाप्त हो गई थी।

कंपनी के डिसॉल्युशन में तीनों शेयरधारकों सचिन तेंदुलकर, अंजली तेंदुलकर और आनंद मेहता के हस्ताक्षर थे। 15 जुलाई 2016 के प्रमाण पत्र के मुताबिक, कंपनी के रिकॉर्ड्स को स्विट्जरलैंड के न्यूकैथल स्थित एलजे मैनेजमेंट कंपनी द्वारा मेंटेन किया जा रहा था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित आवास पर सीबीआई की छापेमारी

Posted by - October 11, 2021 0
सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित आवास पर छापेमारी की है. पिछले महीने भी अनिल…

लालू प्रसाद यादव चाहें तो मुझे गोली मरवा सकते हैं- नीतीश कुमार

Posted by - October 26, 2021 0
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बिहार वापसी के बाद राज्य में राजनीति…

संसद परिसर में धरना, भूख हड़ताल बैन, धार्मिक कार्यक्रमों पर भी रोक, जयराम रमेश बोले- विश्व गुरु का नया धमाका

Posted by - July 15, 2022 0
संसद भवन में असंसदीय शब्दों को लेकर पिछले दो दिनों से जारी घमासान अभी थमा भी नहीं है कि पार्लियामेंट्री…

उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरा ट्रक, 2 लोगों की मौत- 4 घायल, 5 लोग लापता

Posted by - March 21, 2022 0
उत्तराखंड- उत्तरकाशी (Uttarkashi) में एक ट्रक खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. दुर्घटना  में 2 की मौत…

यूक्रेन से आए विमान में दाखिल हुईं स्मृति ईरानी, छात्रों से स्थानीय भाषा में करने लगीं बात

Posted by - March 2, 2022 0
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ऑपरेशन गंगा जारी है। इस रेस्क्यू मिशन के तहत अब तक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *