Hate Crime पर कनाडा जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट

185 0

भारत सरकार ने Canadaकनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे हेट क्राइम से बचकर रहें. साथ ही स्टूडेंट्स से कहा है कि वे भारत-विरोधी गतिविधियों को लेकर सतर्क रहें. दरअसल, कनाडा में पिछले दिनों भारत विरोधी कई गतिविधियां सामने आई हैं. इसके अलावा Hate Crime के मामले भी देखने को मिले हैं. इस वजह से भारत सरकार की तरफ से स्टूडेंट्स को ये सलाह दी गई है. सरकार ने आगे कहा कि विदेश मंत्रालय ने हेट क्राइम, सांप्रादायिक हिंसा और भारत-विरोधी गतिविधियों के मामलों को कनाडा के समक्ष उठाया है.

कनाडाई अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे हेट क्राइम के मामलों की जांच करें और सख्त से सख्त कार्रवाई करें. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हेट क्राइम जैसे अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को अभी तक सजा नहीं दी गई है.’ मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘ऊपर बताए गए अपराधों के बढ़ने की वजह है, कनाडा में रहने वाले भारत के भारतीय नागरिक या स्टूडेंट्स और वहां ट्रैवल/एजुकेशन के लिए जाने वालों को सतर्क रहने और अपने आस-पास निगरानी रखने को कहा जाता है.’

भारतीयों को रजिस्टर करने को कहा गया

सरकार ने भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स से आग्रह किया है कि वे ओटावा में स्थित हाई कमीशन ऑफ इंडिया या टोरंटो और वैंकुवर में स्थित कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें. इसके अलावा, वे MADAD पोर्टल madad.gov.in पर जाकर भी रजिस्टर कर सकते हैं. विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ‘यह किसी भी आपात स्थिति या जरूरत के समय में हाई कमीशन और कॉन्सुलेट जनरल को कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने में मदद करेगा.’

वहीं, कनाडा में तथाकथित खालिस्तानी जनमत संग्रह पर भारत ने गुरुवार को कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताया बताया है. भारत ने कहा कि कनाडा हमारा मित्र देश है, लेकिन यहां पर कट्टरपंथी और चरमपंथी तत्वों को राजनीति से प्रेरित ऐसी गतिविधि की इजाजत दी गई. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मुद्दे को कनाडा के समक्ष उठाया गया है और इस तरह के मामलों को कनाडा के सामने आगे भी उठाया जाता रहेगा. मंत्रालय ने कहा कि खालिस्तानी जनमत संग्रह पूरी तरह से फर्जी है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला के शरीर से निकले कोकीन के 82 कैप्सूल, कीमत 15 करोड़ से भी ज्यादा

Posted by - December 18, 2022 0
ड्रग्स की तस्करी के लिए स्मग्लर तरह-तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। जिसका खुलासा एयरपोर्ट पर तैनात नारकोटिक्स, कस्टम विभाग…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल अरेस्ट, ब्राह्मणो पर की थी टिप्पणी 

Posted by - September 7, 2021 0
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है। ब्राह्मणों के खिलाफ…

अग्निपथ के विरोध में दिल्ली जंतर मंतर पर धनबाद के कांग्रेसियों का धरना

Posted by - June 20, 2022 0
दिल्ली संसद भवन स्थित जन्तर-मन्तर सत्याग्रह  महा धरना-प्रदर्शन के माध्यम से अग्निपथ के नाम पर जवानों के साथ केंद्र की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *