छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल अरेस्ट, ब्राह्मणो पर की थी टिप्पणी 

562 0

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है। ब्राह्मणों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर रायपुर की एक अदालत में उन्हें पेश किया गया। नंद कुमार के वकील गजेंद्र सोनकर का कहना है कि नंद कुमार बघेल को अदालत ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

नंद कुमार बघेल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में यह टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह कर रहा हूं कि ब्राह्मणों को आपके गांवों में प्रवेश न करने दें। मैं हर दूसरे समुदाय से बात करूंगा ताकि हम उनका बहिष्कार कर सकें। उन्हें वोल्गा नदी के तट पर वापस भेजने की जरूरत है।

अपने पिता के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि सीएम के रूप में विभिन्न समुदायों के बीच सद्भाव बनाए रखने की मेरी जिम्मेदारी है। अगर उन्होंने (बघेल के पिता) एक समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की, तो मुझे खेद है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बघेल ने ट्वीट कर भी लिखा था कि एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिता जी का सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हों।

शिकायतकर्ता नवीन शर्मा ने कहा था कि एक वीडियो में नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी की, उन्हें विदेशी कहा और मांग की कि उन्हें भारत से बाहर भेज दिया जाए। उनके इस बयान का मकसद समाज को बांटना था। दीनदयाल विप्र समाज के सदस्यों ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

रायपुर के डीडी नगर की थाना प्रभारी योगिता खोपर्डे ने बताया कि 2 सितंबर को हमें सर्व ब्राह्मण समाज, सुंदर नगर से शिकायत मिली कि नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की थी। अपराध 4 सितंबर को दर्ज किया गया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पूरा देश शोक में डूबा है और यह गोवा में डांस कर रही हैं- प्रियंका गांधी पर बरसे अमित मालवीय, लोगों ने भी घेरा

Posted by - December 10, 2021 0
तमिलनाडु में हादसे का शिकार हुए जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट स्थित बराड़ चौक पर पूरे सैन्य…

सरिस्का में लगी आग में फंसे तीन बाघ व शावक, वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने शुरू की पानी बौछार

Posted by - March 29, 2022 0
अलवर. सरिस्का के जंगल में फैली आग विकराल रूप ले चुकी है। जहां आग लगी है, उस क्षेत्र में तीन…

माफियाओं-बाहुबलियों से मायावती ने बनाई दुरी, मऊ से मुख्तार अंसारी को नहीं देंगी टिकट 

Posted by - September 10, 2021 0
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) खुद में बड़ा बदलाव करती दिख रही है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *