माफियाओं-बाहुबलियों से मायावती ने बनाई दुरी, मऊ से मुख्तार अंसारी को नहीं देंगी टिकट 

595 0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) खुद में बड़ा बदलाव करती दिख रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि वह इस चुनाव में माफियाओं-बाहुबलियों को टिकट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार मऊ विधानसभा सीट से मुख्तार अंसारी को भी टिकट नहीं देगी बल्कि उनकी जगह प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उतारेगी।

बसपा सुप्रीमो ने पार्टी के प्रभारियों से साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों का चयन करने का निर्देश दिया है। इससे पहले ‘प्रबुद्ध सम्मेलन’ के दौरान मायावती ने कहा कि सूबे में उनकी सरकार बनने पर वह ‘स्मारकों-पार्कों’ का निर्माण नहीं कराएंगी बल्कि उनकी प्राथमिकता प्रदेश का विकास करने की होगी। यूपी के चुनावी इतिहास को देखते हुए मायावती का यह बड़ा फैसला है।

फिर सोशल इंजीनियरिंग पर भरोसा
यूपी चुनाव के लिए बसपा अपनी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। बसपा सुप्रीमो एक बार फिर अपने सोशल इंजीनियरिंग के जरिए सत्ता के गलियारे तक पहुंचना चाहती हैं। इसके लिए वह ब्राह्मण समुदाय को अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटी हैं। वह चाहती हैं कि जिस तरह से 2007 के विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण समुदाय का उन्हें साथ मिला, वैसा ही समर्थन इस बार के चुनाव में भी मिले। पार्टी ने अपने ‘प्रबुद्ध सम्मेलनों’ के जरिए ब्राह्मणों को जोड़ने की कोशिश की है। ब्राह्मण समुदाय को सभी पार्टियां अपने साथ लाने में जुटी हैं।

भ्रष्टाचार-अपराध की छवि दूर रखना चाहती हैं
मायावती के शासन पर भ्रष्टाचार-अपराध के आरोप लगे थे। बसपा सुप्रीम की कोशिश इस छवि से पार्टी को दूर रखना है। माफियाओं एवं बाहुबलियों को टिकट न देने का फैसला, उनकी इसी सोच का परिणाम है। बसपा विधानसभा चुनाव में दागी और बाहुबलियों को टिकट देती आई है लेकिन ऐसा लगता है कि समय की मांग को देखते हुए उन्होंने इन दागी नेताओं से किनारा करने का फैसला किया है।

बूथ स्तर पर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की
मायावती ने बुधवार को पार्टी की बूथ स्तर की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पार्टी नेताओं से ‘सर्व समाज’ के बीच पार्टी का विस्तार करने के लिए युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश दिया है। मायावती को यह पता है कि सत्ता तक पहुंचने के लिए उन्हें सवर्ण जातियों का समर्थन चाहिए। विशेष रूप से ब्राह्मण समुदाय के वोट बैंक के जरिए ही वह 2017 में सीएम की कुर्सी तक पहुंची। इस चुनाव में बसपा को 206 सीटों पर जीत मिली।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नवरात्रि पर गाजियाबाद में 9 दिन तक मांस की दुकानों पर बैनः अफसर ने चेताया- खुली मिलीं तो चलवा दूंगा बुलडोजर

Posted by - April 2, 2022 0
यूपी के गाजियाबाद में नवरात्री को लेकर एक बड़ा फरमान प्रशासन ने जारी किया है। प्रशासन ने जिले में मांस…

शहीद दिवस : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट में राष्ट्रपति, पीएम सहित कई नेताओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित

Posted by - January 30, 2023 0
देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का निधन आज ही के दिन 30 जनवरी…

9/11 के तर्ज एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट

Posted by - September 11, 2021 0
नई दिल्ली। देश की दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ( IGI Airport…

महिला ने भड़काऊ ड्रेस पहनी हो तो सेक्‍सुअल हैरेसमेंट का मामला नहीं – केरल कोर्ट 

Posted by - August 17, 2022 0
केरल की कोझिकोड कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के मामले में लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता सिविक चंद्रन को अग्रिम जमानत देते…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *