AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ यूपी में मामला दर्ज

321 0

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ यूपी में मामला दर्ज किया गया है। ओवैसी पर आरोप है कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था।

मामला यूपी के बाराबंकी में दर्ज किया गया है। ओवैसी बृहस्पतिवार को बाराबंकी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने कई विवादित टिप्पणियां की। इस कार्यक्रम पर कोविड प्रोटोकॉल का भी उल्लघंन का आरोप है। असदुद्दीन ओवैसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप लगा है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि नौ सितंबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा चन्दना में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम में काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा की गई। इसमें कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया।

यमुना प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान न तो किसी ने मास्क पहन रखा था और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया। ओवैसी ने अपने भाषण में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि कोतवाली रामसनेही घाट में प्रशासन ने 100 वर्ष पुरानी मस्जिद को तुड़वा दिया। उन्होंने इस बात से एक समुदाय विशेष को भड़काने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया।

ओवैसी ने कार्यक्रम में पीएम मोदी पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि देश को हिंदू राष्ट्र में बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने और देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के प्रयास जारी हैं।”

पुलिस के अनुसार ओवैसी ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ओवैसी और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार से उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर थे। उन्होंने मंगलवार को अयोध्या के रूदौली से जनसभा कर विधानसभा चुनाव 2022 के अभियान की शुरूआत की थी। बुधवार को उनका सुल्तानपुर में और बृहस्पतिवार को बाराबंकी में कार्यक्रम था।

बाराबंकी कार्यक्रम पर पहले जिला प्रशासन ने रोक लगा दी थी, लेकिन बाद में आयोजकों ने जब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का वादा किया तो उन्हें कार्यक्रम की इजाजत दी गयी। ओवैसी प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर लड़ने की घोषणा कर चुके हैं ।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

वाराणसी से 51 द‍िनों के सफर पर न‍िकला दुन‍िया का सबसे लंबा क्रूज, पीएम नरेंद्र मोदी ने क‍िया रवाना

Posted by - January 13, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को वर्चुअली वाराणसी से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा…

अहमदाबाद में जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बालकनी का छज्जा गिरा, लोग घायल, एक की मौत

Posted by - June 20, 2023 0
अहमदाबाद में जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा (Jagannath Puri Rath Yatra 2023) के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। खबर के…

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, 4 जख्मी

Posted by - February 11, 2022 0
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के संयुक्त दल पर आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया,…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *