एम्स डायरेक्टर ने कोरोना पर आगाह किया, कहा अगले 6 से 8 हफ्ते बहुत ही अहम

580 0

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब भी जारी है। राहत की बात यह है कि एक हफ्ते से डेली केस 30 हजार से कम आ रहे हैं। हालांकि, आगे त्योहारों का सीजन है जो कमजोर पड़ रही महामारी को रफ्तार दे सकता है और तीसरी लहर को दावत भी। एम्स डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने आगाह किया है कि अगले 6 से 8 हफ्ते बहुत ही अहम हैं। अगर तबतक पहले जैसे ही एहतियात बरता गया, लापरवाही नहीं की गई तो कोरोना केस बहुत कम होने लगेंगे

गुलेरिया ने कहा, ‘त्योहारी सीजन में हमें सतर्क और सावधान रहना होगा। अगर हम अगले 6-8 हफ्ते सतर्क बने रहे तो कोरोना के मामलों में गिरावट देख सकते हैं।’ एम्स डायरेक्टर की यह चेतावनी इसलिए भी अहम है कि त्योहारों के दौरान बाजारों में भीड़भाड़ बहुत हो जाती है जो वायरस के फैलने के लिए सबसे मुफीद होता है। अगले एक-दो महीनों में दशहरा, दिवाली, छठ, क्रिसमस जैसे कई त्योहार हैं।

भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 26,727 नए मामले सामने आए। इस दौरान 28,246 मरीज स्वस्थ हुए और 277 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में दिए गए हैं। देश में अभी कोरोना के ऐक्टिव केस 275224 हैं। यह कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है जो पिछले 196 दिनों में सबसे कम है।

कोरोना महामारी से भारत की रिकवरी दर अब 97.86 प्रतिशत हो गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 32 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत से कम और लगातार 115 दिनों तक 5 प्रतिशत से कम रही है। पिछले 24 घंटों में 64,40,451 वैक्सीन खुराक के देने के साथ, भारत का कुल कोविड टीकाकरण कवरेज 89,02,08,007 तक पहुंच गया है। यह उपलब्धि 86,46,674 सत्रों के माध्यम से हासिल की गई।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दंतेवाड़ा – नारायणपुर सीमा पर नक्सली हमला, DRG हेड कांस्टेबल शहीद

Posted by - May 4, 2022 0
बुधवार को नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले पुलिस टीम पर…

मुंबई मर्डर केस में नया ट्विस्ट, जिस महिला के टुकड़े किए वो लिव इन पार्टनर नहीं पत्नी थी

Posted by - June 9, 2023 0
32 साल की महिला सरस्वती वैद्य की 56 साल के लिव इन पार्टनर मनोज साने के हाथों बेरहमी से हत्या…

आनंद मोहन की रिहाई पर SC ने बिहार सरकार को जारी किया नोटिस, 2 हफ्ते में मांगा जवाब

Posted by - May 8, 2023 0
बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की रिहाई के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Anand…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *