9/11 के तर्ज एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट

557 0

नई दिल्ली। देश की दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ( IGI Airport ) पर शुक्रवार देर रात सुरक्षा अधिकारियों को लंदन ले जाने वाली एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी का कॉल आया।

इस धमकी भरे कॉल के बाद से एयरपोर्ट अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले ने अमरीका में 9/11 के हमलों की तर्ज पर लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी।

पुलिस के मुताबिक बाहरी दिल्ली के रणहोला पुलिस स्टेशन को बम की धमकी का फोन आया था। गुरुवार रात साढ़े 10 बजे दिल्ली के रनहौला थाने के लैंडलाइन नंबर पर ये फोन आया।

फोन करने वाले ने कहा कि अमरीका में 9/11 के हमले की तर्ज पर लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट कर दिया गया।

हाईजैक करने की भी धमकी
दिल्ली पुलिस को भी शुक्रवार को एक अलग धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि अज्ञात बदमाश दिल्ली हवाई अड्डे को हाईजैक करने का इरादा बना रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फोन करने वाले आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यात्रियों को दी ये सलाह
इसबीच दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें IGI एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी है तो वो थोड़ा जल्दी घरों से निकलें, क्योंकि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी अलर्ट है।

पुलिस अधिकारी किसी भी संभावित खतरे के चलत वाहनों और एयरपोर्ट परिसर के कई हिस्सों की सख्ती से जांच कर रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को देरी हो सकती है।

वहीं डीसीपी दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, प्रताप सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट को को सीज करने के एसएफजे की धमकी के बाद ट्रैवल अलर्ट किया गया है।

एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी, जिन लोगों को भी एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी है, वो थोड़ा जल्दी घरों से निकलें ताकि देरी न हो।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई जारी, कमेटी ने कहा ‘सर्वे हुआ तो गिर सकती है मस्जिद’

Posted by - July 26, 2023 0
ज्ञानवापी मामले से जुड़ी सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट में बुधवार सुबह से ही शुरू हो चुकी है. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर…

UAE के दौरे पर पीएम मोदी, अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

Posted by - July 15, 2023 0
पीएम नरेन्द्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शनिवार (15 जुलाई) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE)…

बिहार और पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता

Posted by - April 12, 2023 0
बिहार के अररिया जिले में बुधवार तड़के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *