Budget LIVE Updates: इसी साल लाई जाएगी डिजिटल करेंसी : वित्त मंत्री

610 0

केंद्रीय बजट 2022-23 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 सोमवार को संसद में पेश किया गया। इसने 2022-23 में अर्थव्यवस्था के 8.0-8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया।

इस वर्ष के बजट प्रस्तावों में ऐसे समय में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है जब अर्थव्यवस्था को कोविड -19 महामारी और बेरोजगारी के प्रभाव से बुरी तरह प्रभावित किया गया है।

इसी साल लाई जाएगी डिजिटल करेंसी : वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में कहा कि डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को देंगे बूस्टः वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने चौथे बजट भाषण में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को बूस्ट देने का घोषणा की है। ईवी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इंटरऑपरेबिलिटी स्टैंडर्ड्स के साथ बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी लाई जाएगी।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बढ़ावा : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दिया जाएगा। कुल खरीदी बजट में से 68% को घरेलू बाजार से खरीदी पर खर्च किया जाएगा। इससे रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भता कम होगी। पिछले वित्त वर्ष से यह 58 फीसदी ज्यादा है।

हेल्थ पर ओपन प्लेटफॉर्म शुरू करेंगेः वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम के लिए एक ओपन प्लेटफॉर्म शुरू किया जाएगा। इसके जरिए हेल्थ प्रोवाइडर्स के लिए डिजिटल रजिस्ट्रीज, यूनीक हेल्थ आइडेंडिटी और हेल्थ फेसिलिटीज हासिल करने के लिए यूनिवर्सल एक्सेस हासिल किया जाएगा।

आपातकालीन क्रेडिट लाइन योजना अगले साल तक जारीः वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) को मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा। गारंटी कवर को 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कुल 5 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।

5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में 5G पर बात करते हुए कहा कि 5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी। सभी गांवों, लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए।

1.5 लाख डाकघरों में बैंकिंग सिस्टमः वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2022 में 1.5 लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग सिस्टम शत-प्रतिशत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती गांव में बुनियादी सुविधा विकास के लिए वाइब्रेंट विलेजस अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक शुरू करेंगे।

खत्म होंगे 1486 बेकार कानूनः वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने चौथे बजट भाषण में कहा कि व्यापार सुगमता के लिए 1486 बेकार कानूनों को खत्म किया जाएगा।

बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में कहा कि बड़े पैमाने पर ई-वाहन के चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाते क्योंकि जगह की कमी होती है। इसलिए बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि E-passports 2022-23 से ही जारी किए जाएंगे। इससे नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी।

75 जिलों में शुरू करेंगे 75 डिजिटल बैंकिंगः वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि इन दिनों डिजिटल बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ा है। केंद्र सरकार इसको बढ़ावा देगी और 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स, देश के 75 जिलों में शुरू करेगी। ये सभी यूजर फ्रेंडली होंगी और आम लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा केस, 439 की मौत; पॉजिटिविटी दर में बढ़ोतरी

Posted by - January 24, 2022 0
देश में कोरोना एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा…

हमले के बाद करहल से ताल ठोंकने वाले मंत्री एसपी सिंह बघेल को जेड सुरक्षा, पहले तक थी Y+ सिक्योरिटी

Posted by - February 16, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में करहल से भाजपा उम्मीदवार सत्य पाल सिंह बघेल को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की…

नवरात्रि में वैष्णो देवी कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन चालू होने की घोषणा

Posted by - September 14, 2022 0
Ranchi awaz live Navratri Special Tourist Train – भारतीय रेलवे ने नवरात्रि में माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *