BSNL और भारत नेट से सरकार कमाएगी 35 हजार करोड़, टॉवर और ब्रॉडबैंड पर नजर

372 0

नई दिल्ली:  नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन को अमल में लाने के लिए सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। इस बीच विपक्ष भी सरकार के प्लान पर सवाल उठा रहा है। उसका कहना है कि सरकार देश की संपत्ति को बेचने में लगी हुई है। हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि वह सरकारी संपत्तियों का स्वामित्व अपने पास ही रखेगी। और वह संपत्तियों को मोनेटाइज कर अगले 4 साल में 6 लाख करोड़ रुपये कमाएगी।

इसी कड़ी में नीति आयोग ने टेलिकॉम सेक्टर से 35 हजार करोड़ रुपये कमाने का प्लान तैयार किया है। इसके तहत सरकार 2.86 लाख किलोमीटर लंबे भारत नेट फाइबर नेटवर्क को पीपीपी मॉडल के जरिए मोनेटाइज करेगी। जबकि सरकारी कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल के 68000 टॉवर में से 21 फीसटी टॉवर को मोनेटाइज करेगी।

कैसे होगी कमाई

नीति आयोग के प्लान के अनुसार बीएसएनएल और बीबीएनएल के 16 राज्यों में भारत नेट फाइबर का 2,86,255 किलोमीटर लंबे नेटवर्क को मोनेटाइज किया जाएगा। जिसे पीपीपी मॉडल पर प्राइवेट सेक्टर को दिया जाएगा। जिसके जरिए 26300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, मेघालय के नेटवर्क को मोनेटाइज किया जाएगा।

भारत नेट फाइबर प्रोजेक्ट के तहत सरकार देश के 2.5 लाख ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचा रही है। इसके लिए भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड कंपनी भी बनाई गई है। इसके तहत पूरे देश में 5.25 लाख किलोमीटर ओएफसी बिछाई जा चुकी है। जिसके जरिए अब तक 1.73 लाख ग्राम पंचायतों को कवर किया गया है। इसके अलावा वाई-फाई सुविधा का भी विस्तार किया जा रहा है। अभी तक 65 हजार ग्राम पंचायतों में वाई-फाई सुविधा शुरू कर दी गई है।

इसी तरह बीएएसएनएल और एमटीएनएल के 68 हजार टॉवरों में से 14917 टॉवर को मोनेटाइज किया जाएगा। प्लान के अनुसार बीएसएनएल के 70 फीसदी टॉवर ऐसे हैं फाइबराइज्ड हैं। साथ ही उन्हें 4जी और 5जी के लिए आसानी से परिवर्तित किया जा सकता है। इसे देखते हुए टॉवर से अच्छी कमाई हो सकती है। इसके तहत बीएसएनएएल के 13567 टॉवर और एमटीएनएल के 1350 टॉवर को मोनेटाइज किया जाएगा।

बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहां तक टॉवर बिजनेस की बात है तो इसके लिए एक अलग से कंपनी बनाकर उसे मोनेटाइज करने का प्लान पहले से ही था। इसी कड़ी में बीएसएनएल टॉवर कॉरपोरेशन का गठन भी किया गया है। नए प्रस्ताव से मोनेटाइजेशन की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है। जहां तक भारत नेट प्रोजेक्ट की बात है तो वह टारगेट से पीछे चल रहा है। पीपीपी मॉडल से निवेश आएगा और काम तेजी से पूरा हो पाएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Omicron Variant से मुकाबले के लिए जरूरी कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, NIV की रिसर्च में बड़ा दावा

Posted by - April 2, 2022 0
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि केंद्र और…

कमजोर हुआ कोरोना! 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ उड़ेंगे घरेलू यात्री विमान, केंद्र ने दी हरी झंडी

Posted by - October 12, 2021 0
नई दिल्ली : एयर सर्विस को लेकर सरकार की तरफ से जारी ताजा बयान के मुताबिक, 18 अक्टूबर 2021 से…

मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने के मुद्दे पर राज ठाकरे के बदले सुर, कहा- मुस्लिम समाज खुशी से मनाए ईद, कल आरती नहीं करेंगे

Posted by - May 2, 2022 0
महाराष्ट्र दिवस के मौके पर कल (1 मई, रविवार) हुई औरंगाबाद रैली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *