मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने के मुद्दे पर राज ठाकरे के बदले सुर, कहा- मुस्लिम समाज खुशी से मनाए ईद, कल आरती नहीं करेंगे

265 0

महाराष्ट्र दिवस के मौके पर कल (1 मई, रविवार) हुई औरंगाबाद रैली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray MNS) ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का मुद्दा एक बार फिर उठाया था. उन्होंने यह अल्टीमेटम दिया कि 3 तारीख के बाद भी अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो 4 तारीख से एमएनएस कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने दुगुनी आवाज में हनुमान चालीसा  का पाठ करेंगे. लेकिन आज राज ठाकरे ने एक फेसबुक पोस्ट किया है. इस पोस्ट के माध्यम से रमजान ईद (Ramzan Eid 2022) के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए कल राज्य भर में एमएनएस की ओर से की जाने वाली महाआरती के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

राज ठाकरे ने अपने फेसबुक पोस्टमें यह लिखा है, लाउडस्पीकर का मुद्दा धार्मिक ना होकर सामाजिक मुद्दा है. इसलिए इस मुद्दे पर आगे क्या करना है वो मैं कल ट्वीट के माध्यम से बताऊंगा. ऐसे में यह चर्चा उठ रही है कि क्या राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने के मुद्दे पर यू टर्न ले लिया है? क्या राज ठाकरे इस मुद्दे पर अब बैक फुट पर आ गए हैं? अगर हां तो उन्होंंने अचानक ऐसा क्यों किया है? ये वो सवाल हैं, जिनका उन्हें जवाब देना होगा.

 

राज ठाकरे ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है,कल ईद है. कल की संभाजीनगर (औरंगाबाद) की सभा में मैंने कहा है कि उन्हें यह त्योहार आनंद से मनाने दिया जाए. कल अक्षय तृतीया भी है. पहले से राज्य भर में महा आरती किए जाने के जो कार्यक्रम थे, वे रद्द करें. कहीं भी आरती ना करें. हमें किसी के भी त्योहार में कोई बाधा नहीं पहुंचानी है. लाउडस्पीकर का मुद्दा धार्मिक नहीं, सामाजिक है. इस मुद्दे पर आगे क्या करना है, यह मैं कल अपने ट्वीट के माध्यम से बताऊंगा

राज ठाकरे कल लाउडस्पीकर के मुद्दे पर काफी आक्रामक दिखे थे
राज ठाकरे औरंगाबाद की रैली में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने के मुद्दे पर काफी आक्रामक दिखाई दिए थे. वे जब भाषण दे रहे थे तभी अजान की आवाज सुनाई दी. राज ठाकरे थोड़ा रुके और तुरंत उन्होंंने पुलिस अधिकारियों से अजान बंद करवाने का आग्रह किया. कहा था, अभी के अभी जाएं और अजान बंद करवाएं. अगर उन्हें सीधी-सरल भाषा समझ नहीं आती तो जो होना है हो जाने दें.अगर सुनते नहीं, तो महाराष्ट्र की ताकत क्या है, दिखानी जरूरी है.

राज ठाकरे ने कहा देशवासियों से हमारी अपील है. आगे-पीछे का खयाल ना करें. अभी नहीं तो कभी नहीं. लाउडस्पीकर उतरने ही चाहिए. सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जाने चाहिए. पर पहले मस्जिदों से उतारें, फिर मंदिरों से उतारेंगे. वरना पुलिस से इजाजत लेकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. उन्हें इजाजत देनी हो होगी. इजाजत लेकर दुगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करें

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सीबीआई रेड के बाद बोले मनीष सिसोदिया, असली मुद्दा शराब नीति नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता है

Posted by - August 20, 2022 0
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति को लेकर इन दिनों मुश्किल में हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली शराब…

पीएम मोदी ने किया एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कहा, कानून व्यवस्था के साथ कनेक्टिविटी में हुआ सुधार

Posted by - July 16, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चित्रकूट और इटावा को जोड़ने वाले उत्तर प्रदेश के छठे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन…

नेता की पिटाई पर भड़के इलाहाबाद विवि के छात्र, परिसर के भीतर आगजनी

Posted by - December 19, 2022 0
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद की खबर सामने आई है। बता दें कि हिंसा में के…

ज्ञानवापी मामले पर मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, सर्वे में दखल से इनकार, 19 मई को अगली सुनवाई

Posted by - May 17, 2022 0
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी की सिविल कोर्ट को मामले का जल्द निपटारा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *