सीबीआई रेड के बाद बोले मनीष सिसोदिया, असली मुद्दा शराब नीति नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता है

177 0

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति को लेकर इन दिनों मुश्किल में हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति में गड़बड़ी के आरोपों के बीच सिसोदिया के घर पर 14 घंटे छापेमारी की। सीबीआई ने इस केस में दर्ज एफआईआर में मनीष सिसोदिया को नंबर 1 आरोपी बताया। उनके अलावा 14 अन्य लोगों पर भी आरोप लगे हैं। वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी गर्मा गई है। बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की है।

वहीं इन सब आरोपों के बीच मनीष सिसोदिया मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि, मुद्दा शराब का घोटला नहीं है। बीजेपी को घोटाले की चिंता नही हैं अगर इनको शराब घाटोल की चिंता होती तो गुजरात में हर साल 10 हजार करोड़ रुपए की एक्साइज की चोरी होती है। इनको चिंता होती है ईडी की दफ्तर वहां खुल जाता है। पीएम मोदी ने कुछ दिन बुंदेलखंड एक्स्प्रेस वे का उद्घाटन किया था। पांच दिन में वो एक्सप्रेसवे धंस गया। इसक एक्सप्रेसवे को बनाने में बड़ा घोटाला हुआ, लेकिन करप्शन मुद्दा होता तो इस पर तुरंत कार्रवाई होती।

असली मुद्दा है अरविंद केजरीवाल

बीजेपी की असली परेशानी अरविंद केजरीवाल है। जिस तरह अरविंद केजरीवाल पूरे देश में लोगों के दिलों में अपने काम से जगह बना रहे हैं, इससे बीजेपी घबरा गई है। ये जांच, छापेमारी सबकुछ अरविंद केजरीवाल को रोकने का नतीजा है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘मैं अरविंद केजरीवाल सरकार का एजुकेशन मिनिस्टर हूं, इसलिए मेरे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिनों में मुझे गिरफ्तार भी कर सकते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसा कदम शोभा नहीं देता है।’

अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में ये फर्क

मनीष सिसोदिया ने बताया कि, अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में क्या फर्क है। उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल अच्छे काम करने वालों को आगे बढ़ाते हैं, लेकिन पीएम मोदी अच्छा काम करने वालों को पीछे खींचने का काम करते हैं।

दो-तीन दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि, हमारे बढ़ते कदम रोकने के लिए आने वाले दो-तीन दिन में मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके साथ ही अन्य आप नेता भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं। लेकिन हम डरने वाले नहीं है। हम भगत सिंह के फॉलोवर्स हैं और देश के लिए अपनी जान दे देंगे।

हमने देश की बेस्ट एक्साइज पॉलिसी तैयार की है। इसको पूरी ट्रांसपरेंसी के साथ लागू भी किया। बीजेपी कह रही है कि इस पॉलिसी में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है, मनोज तिवारी ने 8 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है। इसके बाद 1100 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया, फिर 140 करोड़ के घोटाले के आरोप लगा।

सीबीआई के अधिकारियों की एफआईआर में लिखा है सोर्सेज कह रहे हैं कि 1 करोड़ रुपए का घोटला हुआ है।
लेकिन ये सब बकवास कर रहे हैं। इस पूरी पॉलिसी में कोई घोटाला नहीं हुआ। जो आरोप लगा रहे हैं उनको ना तो कुछ पता है ये लोग सिर्फ दी गई स्क्रिप्ट को पढ़ते रहते हैं।

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने सीबीआई रेड को लेकर कहा कि, एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है और उसे ऊपर से आदेश दिए जा रहे हैं ताकि दिल्ली सरकार के अच्छे कामों को रोका जा सके।

हम कट्टर इमानदार- मनीष सिसोदिया

आप नेता ने कहा कि, ‘हम लोग कट्टर ईमारदार हैं और दिल्ली के स्कूलों को जरिए लाखों बच्चों का भला किया है। मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि, हम आगे भी लोगों को अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज देने का काम इसी तरह से करते रहेंगे।

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि, सीबीआई अधिकारियों का बर्ताव काफी अच्छा था और वह विभागों की कुछ फाइलें अपने साथ ले गए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान में सवार 4 भारतीयों समेत 22 लोगों में से 16 शव हुए बरामद, 6 की तलाश जारी

Posted by - May 30, 2022 0
नेपाल प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के शव बरामद हो गए हैं। तारा एयरलाइस प्लेश क्रैश में आज सुबह…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *