गुरुग्रामः नमाज से पहले सेक्टर 12 ए की साइट पर हिंदुओं के संगठन ने किया कब्जा, बोले- बना रहे वॉलीबॉल कोर्ट

313 0

हरियाणा के गुरुग्राम में नमाज की साइट को लेकर रोज विवाद बढ़ता ही जा रहा है। खुले में नमाज के विरोध में पिछले कई महीने से दो समुदायों के बीच विवाद जारी है। प्रशासन इसे सुलझाने की कोशिशों में लगा है, लेकिन उसे अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।गुरुग्राम में खुले स्थानों पर नमाज का विरोध शुक्रवार को भी देखने को मिला।

कथित तौर पर हिंदू समूहों से जुड़े सदस्यों ने मुसलमानों को प्रार्थना करने से रोकने के लिए सेक्टर 12 ए में एक साइट पर सुबह से कब्जा कर लिया। साइट पर लोगों ने दावा किया कि वो लोग यहां वॉलीबॉल कोर्ट बना रहे हैं जहां बच्चे खेलेंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही एक संगठन के लोग यहां बैठे थे। पहले यहां पूजा के लिए गोबर के उपले लगाए गये थे, जिसे इनलोगों ने यहां से हटाने नहीं दिया। मैदान पर बैठे लोगों में से एक चाहर ने कहा- हम यहां चुपचाप बैठे हैं… लेकिन नमाज नहीं होने देंगे। हम यहां खेलने की योजना बना रहे हैं। जबकि एक अन्य वीर यादव ने कहा- “हम एक नेट लगाएंगे… यहां वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण करेंगे और बच्चे खेलेंगे। नमाज नहीं होने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।”

पिछले कई हफ्तों से इस और अन्य साइटों पर विरोध और धमकी के प्रदर्शन का सामना करने वाले मुस्लिम संगठनों ने कहा है कि वे आज इस साइट पर नमाज अदा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “हमने सभी से कहा है कि जब तक हमारे हिंदू भाइयों के साथ समझौता नहीं हो जाता, हम यहां नमाज नहीं पढ़ेंगे… डीसी साहब ने भी हमें एक सप्ताह का समय दिया है।”

गुरुग्राम में 2018 में भी इसी तरह की झड़पों के बाद हिंदू और मुसलमान समुदाय के बीच 37 जगहों पर नमाज पढ़ने का समझौता हुआ था। उसमें सेक्टर 12 ए वाली जगह भी शामिल थी। इनमें से कुछ दिन पहले ही विवाद के कारण प्रशासन ने आठ जगहों पर नमाज पढ़ने से लोगों को रोक दिया है। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि रोहिंग्या शरणार्थी इलाके में नमाज के बहाने अपराध करते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घरों-दफ्तर में ईडी का छापा, AICC के अधिवेशन से पहले पहुंची टीम

Posted by - February 20, 2023 0
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन…

कसाइयों को गाय बेचते हैं ISKCON मंदिर वाले’, बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बयान पर मच गया हंगामा

Posted by - September 27, 2023 0
भारतीय जनता पार्टी सांसद मेनका गांधी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पूरी…

UP Assembly Elections 2022: प्रियंका गांधी के खिलाफ लड़ सकती हूं चुनाव, इस एक्ट्रेस ने किया एलान

Posted by - November 12, 2021 0
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) खुद विधानसभा के चुनाव लड़ेंगी या नहीं अभी इस बात पर असमंजस बना हुआ है। लेकिन…

पटना में BPSC केंडिडेट्स पर बिहार पुलिस ने बरसाईं लाठियां, परीक्षा शेड्यूल का विरोध कर रहे थे अभ्यर्थी

Posted by - August 31, 2022 0
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के उम्मीदवारों और पुलिस कर्मियों के बीच आज पटना में हाथापाई हुई। पुलिस कर्मियों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *