हिजाब विवाद- कर्नाटक में तीन दिन बंद रहेंगे सभी हाई स्कूल और कॉलेज, हाई कोर्ट में कल फिर सुनवाई

368 0

कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर मंगलवार को हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए टाल दी है। वहीं हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने राज्य में अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। इससे पहले उच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि वह संविधान का पालन करेगा।

कोर्ट ने छात्रों को कॉलेजों में हिजाब पहनने की अनुमति देने के मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि वह जुनून या भावनाओं से प्रभावित नहीं होगा। न्यायमूर्ति कृष्ण दीक्षित ने कहा, संविधान मेरे लिए भगवद गीता है। ‘मैंने संविधान का पालन करने की शपथ ली है। आइए भावनाओं को अलग रखें। भारत का संविधान एक व्यक्ति को कुछ प्रतिबंधों के अधीन अपने धर्म को मौलिक अधिकार के रूप में पालन करने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। अतीत में अदालतों ने माना है कि हिजाब पहनने का अधिकार संविधान द्वारा गारंटीकृत सुरक्षा के अंतर्गत आता है।’

दरअसल प्रदेश के कई स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल चल रहा है। एक तरफ मुस्लिम छात्राएं स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहन अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई छात्र भगवा स्काफ पहन भी अपना विरोध दिखा रहे हैं।

सीएम ने छात्रों से की शांति बनाए रखने की अपील
हिजाब विवाद पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम कर्नाटक हाईकोर्ट के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। ‘मैं छात्रों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया है कि छात्रों के बीच कोई झड़प न हो। बाहर के सभी संबंधित व्यक्तियों से भड़काऊ बयान न देने की अपील भी की गई है।
सीएम ने राज्य में अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय में जज कृष्णा दीक्षित ने मामले की सुनवाई शुरू की है। उनके सामने याचिकाकर्ता ने मामले की सुनवाई को स्थगित करने की मांग उठाई। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया गया है कि इस मामले में एक और याचिका दायर की गई है, ऐसे में जब तक सभी दस्तावेज ना आ जाएं, सुनवाई शुरू नहीं हो सकती।
वहीं याचिकाकर्ता की इस दलील पर कोर्ट ने कहा कि, मामले में जो भी फैसला सुनाया जाएगा, वो इससे जुड़े दूसरे मामलों पर भी लागू होने वाला है।

लगातार बढ़ रहा विवाद
कर्नाटक में हिजाब पहनने का विवाद लगातार गहराता जा रहा है। कुछ छात्राओं ने यूनिफॉर्म को लेकर सरकार के आदेश का उल्लंघन करने की मंशा जाहिर की। इस बीच मंगलवार को उडुपी में मामला बड़ा होता दिखाई दे रहा है।

उडुपी के महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, यहां हिजाब पहने छात्रों और भगवा टोपी-गमछा पहने छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सरकार वापस ले यूनिफॉर्म आदेश
दोनों समूह कॉलेज परिसर में नारे लगाते दिखाई दिए। एक पक्ष की मांग है कि सरकार अपना यूनिफॉर्म आदेश वापस ले और हिसाब में कॉलेज आने की अनुमति दें। जबकि दूसरा पक्ष यह दावा कर रहा है कि अगर कुछ लोगों को हिजाब में आने की इजाजत दी जाएगी तो हम भी भगवा गमछे और टोपी में कॉलेज परिसर में आ सकते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अरविंद केजरीवाल को करना पड़ा नवसारी में भारी विरोध का सामना, लोगों ने लगाए चोर-चोर के नारे

Posted by - October 29, 2022 0
गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। उनकी राज्य…

गैंगस्टर्स पर NIA का बड़ा एक्शन, 6 राज्यों के 51 ठिकानों पर रेड, अर्शदीप का सहयोगी अरेस्ट

Posted by - September 27, 2023 0
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) खालिस्तानियों के गैंगस्टर्स के साथ नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई कर रही है. देश के 6 राज्यों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *