एक घर दो कानून से नहीं चलता तो देश कैसे चलेगा- पीएम मोदी

92 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल में पसमांदा मुसलमानों के विकास के बारे में बात की और समान नागरिक संहिता (UCC) की जोरदार वकालत की। उन्होंने ‘तीन तलाक’ का समर्थन करने वालों पर भी निशाना साधा और कहा, “अगर यह इस्लाम का एक महत्वपूर्ण पहलू था तो यह पाकिस्तान, इंडोनेशिया, कतर, जॉर्डन, सीरिया और बांग्लादेश में क्यों नहीं है?” उन्होंने आगे दावा किया कि मिस्र ने 80-90 साल पहले इस प्रथा को हटा दिया था, लेकिन कुछ लोग तीन तलाक के फंदे के माध्यम से हर समय मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ भेदभाव करने का लाइसेंस चाहते हैं।

UCC के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा: PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के मुसलमान भाई बहनों को ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका राजनीतिक फायदा ले रहे हैं। हम देख रहे हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर ऐसे लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तो घर चल पायेगा क्या? तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? उन्होंने कहा कि हमें इस बात को याद रखना है कि भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है।

‘सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कॉमन सिविल कोड लाओ’

विपक्षी पार्टियों की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह लोग हम पर आरोप लगाते हैं, लेकिन सच यह है कि यही लोग मुसलमान-मुसलमान करते हैं। अगर यह मुसलमानों के सही मायने में हितैषी होते तो मेरे मुस्लिम परिवार के अधिकांश भाई-बहन शिक्षा-रोजगार में पीछे न रहते। मुसीबत की जिंदगी जीने के लिए मजबूर नहीं रहते। मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट बार-बार कह रहा है कि कॉमन सिविल कोड लाओ, लेकिन ये वोटबैंक के भूखे लोग, वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमंदों मुसलमानों का शोषण किया है लेकिन उनकी कभी चर्चा नहीं हुई। उन्हें आज भी बराबरी का हक़ नहीं मिलता।

‘वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय कर रहे’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं, जो भी इसकी वकालत करते हैं… वो वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से केवल बेटियों पर अन्याय नहीं होता…पूरे परिवार तबाह हो जाते हैं। अगर तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है तो कतर, जॉर्डन, इंडोनेशिया जैसे देशों में क्यों इसको बंद कर दिया। मोदी ने कहा कि हम उनमें से नहीं हैं जो AC वाले कमरों में बैठ कर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते हैं। हम तो वो लोग हैं जो गांव-गांव जा कर हर मौसम, हर परिस्थिति में… जनता के बीच खुद को खपाते हैं।

‘विपभी दलों की भ्रष्टाचार की गारंटी, हमारी कार्रवाई की गारंटी’

आजकल बार-बार एक शब्द आता है- गारंटी। ये सारे विपक्षी दल के लोग गारंटी हैं भ्रष्टाचार की, ये गारंटी हैं लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की। कुछ दिन पहले इनका एक ‘फोटो ऑप’ कार्यक्रम हुआ… उस फोटो में जो लोग हैं उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पार्टियों के पास घोटालों का ही अनुभव है और इसीलिए इनकी अगर कोई गारंटी है तो वो है- घोटालों की गारंटी। उन्होंने कहा कि आज मैं भी आपको एक गारंटी देना चाहता हूं-अगर उनकी घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और यह गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है… देश को लूटा है उसका हिसाब तो हो कर ही रहेगा। जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तो इनकी ये जुगलबंदी हो रही है।

‘2024 में भाजपा की प्रचंड विजय तय है’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के जो घोर विरोधी दल हैं… 2014 हो या 2019, दोनों ही चुनावों में उतनी छटपटाहट नहीं दिखी, जितनी आज दिख रही है। जिन लोगों को पहले लोग अपना दुश्मन बताते थे, पानी पी-पी कर गाली देते थे, आज उनके सामने साष्टांग होते हैं। उनकी ये बेचैनी दिखलाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है। 2024 में फिर एक बार भाजपा की प्रचंड विजय तय है, इसी वजह से तमाम विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं।

‘भारत में महंगाई को बेकाबू नहीं होने दिया’

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया के उन देशों में है जहां विकास तेजी से हो रहा है और महंगाई दर नियंत्रण में है। कोरोना के बावजूद, इतने समय से चले जा रहे युद्ध के बावजूद भारत में हमने महंगाई को बेकाबू नहीं होने दिया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ज़ी न्यूज के एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार, सुशांत सिन्हा बोले – ऐसे सीट नहीं बढ़ने वाली बॉस

Posted by - July 5, 2022 0
ज़ी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाने के आरोप…

Omicron का सामना करने को तैयार दिल्ली, केजरीवाल ने कहा- हर दिन 1 लाख केस के लिए तैयार, 3 लाख टेस्ट की क्षमता बनाई

Posted by - December 23, 2021 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ओमीक्रोन के 64 मामलों और कोविड 19 रोगियों के लिए होम आइसोलेशन…

पीएम मोदी ने 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, दिये ये निर्देश

Posted by - December 14, 2021 0
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। मंगलवार को उनके वाराणसी आगमन का दूसरा दिन रहा। तय…

नितीश के विधायक की शर्मनाक हरकत-राजधानी एक्सप्रेस में चड्डी बनियान में घूमे, सफाई दी पेट ख़राब था

Posted by - September 3, 2021 0
पटना – बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल ने एक बेहद शर्मनाक हरकत की…

भूख से न मरे कोई यह सुन‍िश्‍‍च‍ित करना सरकार का काम- नाराज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को द‍िया तीन हफ्ते का वक्‍त

Posted by - November 16, 2021 0
सामुदायिक रसोई बनाने के मसले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट सिरे से उखड़ गया। सीजेआई एनवी रमन्ना की बेंच ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *