आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला करने में भारत दुनिया भर में अव्वल, इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी

133 0

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में 11 और 12 जनवरी को छठे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में देश-विदेश के निवेशक इसमें शामिल हुए। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने समिट का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला करने में भारत दुनिया भर में अव्वल है।

Global Investors Summit 2023 में पीएम मोदी का संबोधन

इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में पीएम मोदी ने कहा, “IMF भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक अग्रणी के रूप में देखता है। विश्व बैंक का कहना है कि भारत कई अन्य देशों की तुलना में विपरीत वैश्विक परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “यह भारत के मजबूत मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल के कारण है। OECD ने कहा है कि भारत इस साल G20 समूहों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, भारत अगले 4-5 वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है।”

यह केवल भारत का दशक नहीं बल्कि भारत की सदी है- PM Narendra Modi

समिट में पीएम ने कहा, “McKinsey के सीईओ ने कहा है कि यह केवल भारत का दशक नहीं बल्कि भारत की सदी है। वैश्विक अर्थव्यवस्था को ट्रैक करने वाली संस्थाओं और विश्वसनीय आवाजों का भारत में अभूतपूर्व विश्वास है। यही विश्वास वैश्विक निवेशकों द्वारा भी साझा किया जाता है।” उन्होंने आगे कहा, “बीते 8 वर्षों में हमने रिफॉर्म की स्पीड और स्केल को लगातार बढ़ाया है। आज का नया भारत अपने प्राइवेट सेक्टर के ताकत पर भी उतना ही भरोसा करता हुआ आगे बढ़ा रहा है। हमने निजी क्षेत्र के लिए रक्षा, खनन और अंतरिक्ष जैसे कई रणनीतिक क्षेत्र खोले हैं।”

प्रधानमंत्री ने Mission Green House का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि हेल्थ हो,एग्रीकल्चर हो,न्यूट्रिशन हो,स्किल हो,इनोवेशन हो, हर लिहाज से भारत में नई संभावनाएं आपका इंतज़ार कर रही हैं। ये भारत के साथ-साथ एक नई ग्लोबल सप्लाई चेन के निर्माण का समय है। मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में पीएम मोदी ने कहा, “हमने हाल ही में मिशन ग्रीन हाइड्रोजन को मंजूरी दी है। इसमें 8 लाख करोड़ रुपए के बजट के साथ विकास की संभावनाएं हैं। यह न केवल भारत की बल्कि विश्व की भी जरूरतों और मांगों को पूरा करेगा।”

विकसित भारत के निर्माण में Madhya Pradesh की महत्वपूर्ण भूमिका

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “भारत गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा रहा है। वहां तेजी से 5G नेटवर्क का विस्तार हो रहा है। 5G से हर इंडस्ट्री और कंज्यूमर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स से लेकर AI तक जो भी नए अवसर बन रहे हैं वो भारत में विकास की गति को और तेज करेंगे।” उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आस्था-अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक, कृषि से लेकर शिक्षा और स्किल विकास तक मध्य प्रदेश अजब, गजब और सजग भी है।

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

महाराष्ट्रः कोरोना टीका लेने के बाद हुई की मौत, पिता ने HC से मांगा 1 हजार करोड़ का मुआवजा

Posted by - February 2, 2022 0
बॉम्बे हाई कोर्ट में एक पिता द्वारा याचिका दायर की गई है जिसमें पिता ने अपनी बेटी की मृत्यु के…

ज्ञानवापी मस्जिद में 3 घंटे चला सर्वेः ताला तोड़ तहखानों में घुसी टीम, ओवैसी बोले- दूसरी मस्जिद हरगिज नहीं खोएंगे

Posted by - May 14, 2022 0
यूपी की धर्म नगरी वाराणसी के श्रृंगार गौरी मामले में शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ। कोर्ट के आदेश…

WhatsApp और Facebook में दो बड़े इस्तीफे, इंडिया हेड और डायरेक्टर ने छोड़ी कंपनी

Posted by - November 15, 2022 0
व्हाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फेसबुक में पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर…

कल राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे BJP विधायक, केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की उठाएंगे मांग

Posted by - September 5, 2022 0
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जारी सियासी लड़ाई…

भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीद रहा फिलीपींस, दोनों देशों ने साइन की 374.96 मिलियन डॉलर की डील

Posted by - January 28, 2022 0
भारत और फिलीपींस ने शुक्रवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल की बिक्री के लिए 374.96 मिलियन डॉलर की डील…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *